
भोपाल। 8 मार्च को भोपाल में निकलने वाले होली के चल समारोह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, हिंदू उत्सव समिति ने इस समारोह के लिए जो पोस्टर बनवाए हैं, उसमें हिंदुओं और सिखों के प्रतीक चिह्न के अलावा ईसाई और मुस्लिमों के प्रतीक चिह्न भी बनाए हैं। इसे लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने मोर्चा खोल दिया है।
साहू बोले- पोस्टर हटवा दिए
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने इस पोस्टर को लेकर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष साहू को फोन कर चेतावनी दी। तिवारी और साहू के बीच फोन पर हुई बातचीत के ऑडियो सामने आए हैं। इसमें तिवारी कह रहे हैं कि संतोष भइया आपने बहुत गलत किया है। उन्होंने पूछा कि चल समारोह के जो पोस्टर हैं, वो हट रहे हैं क्या। इस पर संतोष साहू कहते हैं कि मैंने ये पोस्टर पास नहीं किए हैं। यदि ऐसा कोई पोस्टर बना है तो मैं हटवा दूंगा।
…तो मैदान में आकर करेंगे विरोध : तिवारी
तिवारी ने कहा कि क्या मुस्लिमों के त्योहार पर आप भगवा लेकर जा सकते हैं? यदि ऐसा नहीं कर सकते तो फिर हिंदुओं के त्योहारों पर दूसरे धर्म गुरुओं को बुलाने और उनके प्रतीक चिह्न छपवाने की क्या जरूरत है? फादर को बुलाने की जरूरत क्या है, शहर काजी को बुलाने की जरूरत क्या है? इस पर तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार से होगा तो मैदान में आकर आपका विरोध करेंगे।
साधु-संत और हिंदू धर्मगुरुओं को आमंत्रण
चंद्रशेखर तिवारी के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली है कि हिंदू उत्सव समिति ने मुस्लिम और ईसाई धर्मगुरुओं को भी होली के चल समारोह का न्योता दिया है। पोस्टर में भी सभी को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, समिति के अध्यक्ष संतोष साहू इसका जवाब नहीं दे सके। उनका कहना है कि हमने सभी धर्मों की एकता को लेकर यह छपवाया था, लेकिन निजी तौर पर जो पोस्टर छपवाया है, उसमें हिंदू के अलावा किसी भी धर्म गुरु को नहीं बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि मैंने 50 से ज्यादा साधु-संतों और हिंदुओं के धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया है।