
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे। शुक्रवार को हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने इस बात की जानकारी दी। राहुल ने कहा- ‘मुझे इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं हैं। लेकिन इतना पता है कि सब ठीक है।’ दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान रोहित और शमी चोटिल हो गए थे। शमी कुछ परेशानी में दिखे। वहीं रोहित को हैमस्ट्रिंग में समस्या महसूस हुई, जिसके कारण दोनों कुछ देर के लिए फील्ड से बाहर गए थे। भारत का अगला मैच रविवार (2 मार्च) को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।
प्रैक्टिस करते दिखे रोहित शर्मा
टीम इंडिया ने शुक्रवार रात आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस की, जहां रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखे। इससे पहले, बुधवार को वे प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर मौजूद थे, लेकिन प्रैक्टिस नहीं किया। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि वे अगला मैच नहीं खेल सकते। हालांकि, अब राहुल ने इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है।
सेमीफाइनल में पहुंच चुका है भारत
भारत ने अपने पहले लीग मैच में बांग्लादेश को और दूसरे लीग मैच में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहले ही अपना स्थान पक्का कर लिया है। पहला सेमीफाइनल 4 और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Encounter: नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग, 2 की मौत, कई हथियार हुए बरामद!