अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका में म्यूजिक फेस्टिवल में भगदड़ : शो देखने पहुंची 50 हजार लोगों की भीड़, 8 की मौत

अमेरिका के टेक्सास में एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में करीब 300 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ह्यूस्टन फायर प्रमुख सैमुअल पेना का कहना है कि घटना रात करीब 9 बजे के बाद हुई जब भीड़ मंच के सामने की ओर पहुंचने लगी।

शो देखने पहुंचे 50 हजार लोग

शो देखने के लिए करीब 50 हजार लोग जमा हुए थे। शो के दौरान भीड़ मंच की तरफ बढ़ने लगी, जिसके चलते कुछ लोग घबरा गए और धक्का-मुक्की करने लगे। कुछ लोगों ने भागना शुरू कर दिया तो वहीं कुछ लोग बेहोश हो गए। इस कारण से म्यूजिक फेस्टिवल में अफरा-तफरी मच गई।

11 लोगों को आया हार्ट अटैक

सैमुअल पेना ने कहा कि घटना में 8 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल मौत के कारणों का पता मेडिकल एग्जाम होने के बाद ही पता चल सकेगा। घटना में 300 लोग घायल हुए हैं‍। जिसमें से 23 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से 11 लोगों‍ को हार्ट अटैक आया था।

एंट्री के समय भी ऐसा ही था नजारा

म्यूजिक फेस्टिवल में एंट्री के समय भी लोग ऐसे ही भाग रहे थे। एंट्री करते समय लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिए। इसके बाद सभी लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए, एक दूसरे के ऊपर चढ़कर फेस्टिवल में दाखिल होने लगे। भगदड़ के समय कई लोग जमीन पर गिरे रहे और दूसरे लोग उनके ऊपर से गुजरते रहे।

अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button