
कोलकाता। पश्चिम बंगाल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग अचानक ढह गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक 10 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। बचाव कार्य अभी जारी है।
#कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, मलबे में दबने से 10 लोग घायल। कई और लोगों के दबे होने की आशंका, देखें #VIDEO#WestBengal #UnderConstruction #BuildingCollapses #Kolkata #RescueOperation #PeoplesUpdate pic.twitter.com/DOIK0Ey1mf
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 18, 2024
झुग्गी बस्ती पर गिरी बिल्डिंग
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, जिस वक्त बिल्डिंग गिरी उस समय वह खाली थी। लेकिन बिल्डिंग के बगल में झुग्गी बस्तियां हैं, जिस पर बिल्डिंग गिर गई। वहां लोग सो रहे थे। अभी तक किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस ने आगे बताया कि, लोगों की तलाश के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोलकाता पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट और फायर सर्विस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। कई एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं। घटनास्थल का इलाका भीड़भाड़ वाला है। इसलिए सर्च ऑपरेशन में सावधानी बरती जा रही है।
स्थानीय लोगों ने अवैध निर्माण का लगाया आरोप
पुलिस के मुताबिक, जो बिल्डिंग गिरी है, वहां पिछले छह महीने से निर्माण का काम चल रहा था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि, कोलकाता नगर निगम और पुलिस की अनुमति के बिना कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा था।
नेता प्रतिपक्ष ने भी किया ट्वीट
बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, हजारी मोहल्ला बागाना, मटियाब्रुज में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई। कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम का गढ़ है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और साथ ही आपदा प्रबंधन टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।