इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक; दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू

इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र देर रात एक फर्नीचर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है।

गोदाम में देर रात लगी आग

दरअसल, विजयनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड चौराहे के पास मौजूद सोना फर्नीचर गोदाम में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। दमकल की टीम को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। जहां दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

20 टैंकर पानी डालकर आग पर काबू पाया

भीषण आग में गोदाम में मौजूद लाखों रुपए का फर्नीचर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फिलहाल, आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। दमकल की टीम ने लगभग 20 टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया।

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button