
इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र देर रात एक फर्नीचर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है।
गोदाम में देर रात लगी आग
दरअसल, विजयनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड चौराहे के पास मौजूद सोना फर्नीचर गोदाम में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। दमकल की टीम को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। जहां दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
#इंदौर : विजयनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड चौराहे के पास #फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण #आग। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। #गोदाम में रखा लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया।#Fire #MPNews #Peoplesupdate #FurnitureWarehouse pic.twitter.com/ycMtn27L3p
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 26, 2023
20 टैंकर पानी डालकर आग पर काबू पाया
भीषण आग में गोदाम में मौजूद लाखों रुपए का फर्नीचर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फिलहाल, आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। दमकल की टीम ने लगभग 20 टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया।