इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर से दक्षिण दर्शन के लिए भारत गौरव ट्रेन, 16 दिसंबर को होगी रवाना, तिरुपति, रामेश्वरम और कन्याकुमारी के दर्शन करवाएगी

इंदौर। रेल मंत्रालय ने देश के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” पहल के तहत भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इस पहल के अंतर्गत मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है, जो 16 दिसंबर को इंदौर से दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा पर रवाना होगी।

यात्रा के प्रमुख स्थान और सुविधाएं

दरअसल, मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरादास नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल, और नागपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस 9 रातों और 11 दिनों की यात्रा में पर्यटक तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगे।

ट्रेन में आरामदायक यात्रा के लिए विशेष एलएचबी रैक हैं। यात्रियों को ऑन बोर्ड एवं ऑफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, और अच्छी बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, ठहरने की सुविधा, टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

देखें वीडियो…

ट्रेन का किराया इस प्रकार

  • स्लीपर श्रेणी : 18,200 प्रति व्यक्ति
  • थर्ड एसी श्रेणी : 29,500 प्रति व्यक्ति
  • सेकेंड एसी श्रेणी : 39,000 प्रति व्यक्ति

बुकिंग की जानकारी

यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर या इंदौर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक पर स्थित बुकिंग केंद्र पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन पर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

  • इंदौर: 0731-2522200, 8287931723, 9321901866
  • भोपाल: 8287931729, 8287931725, 9321901862
  • जबलपुर: 0761-2998807, 9321901832, 9987931729

ये भी पढ़ें- चीतों के संरक्षण के लिए मध्य प्रदेश-राजस्थान के बीच संयुक्त समिति का गठन, पर्यटन संभावनाओं पर होगा कार्य

संबंधित खबरें...

Back to top button