
मुंबई । महाराष्ट्र में रायगढ़ के पास कुंभे झरने में 26 वर्षीय एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत हो गई। मुंबई की रहने वाली आनवी कामदार एक रील शूट करते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। आनवी 16 जुलाई को सात दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी। बुधवार सुबह आनवी वीडियो शूट करते समय एक गहरी खाई में गिर गई। जानकारी लगते ही बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा। लेकिन आनवी को बचाया नहीं जा सका।
300 फीट गहरी खाई से पुली के जरिए निकाला बाहर
अफसरों ने बताया कि ” जब हम मौके पर पहुंचे तो हमने पाया कि लड़की करीब 300-350 फीट नीचे गिर गई है। उसके पास पहुंचने के बाद भी उसे ऊपर लाना मुश्किल था, क्योंकि वह घायल थी और भारी बारिश हो रही थी।” इसके बाद उसे वर्टिकल पुली का इस्तेमाल कर बाहर निकला।
छह घंटे चला अभियान
छह घंटे के बचाव अभियान के बाद आनवी को खाई से बाहर निकाला गया। हालांकि, गिरने से लगी गंभीर चोटों के कारण उसे तत्काल मानागांव उप-जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। आवी की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों और नागरिकों से अपील की है। उन्होंने सभी से पर्यटन का जिम्मेदारी से आनंद लेने और सह्याद्री पर्वतमाला की प्राकृतिक सुंदरत देखते समय सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। प्रशासन ने टूरिस्ट की जोखिम से बचने की एडवाइजरी जारी की है।