
मुरैना जिले के सिकरौदा स्टेशन पर मालगाड़ी ट्रेन लूटने की घटना सामने आई है। रेलवे स्टेशन पर खड़ी शक्कर की बोरियों से भरी मालगाड़ी की एक बोगी को काटकर उसमें से शक्कर के बोरे लूट लिए। इसी बीच गश्त कर रही आरपीएफ टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। सर्चिंग के दौरान खेतों से 42 बोरी शक्कर की बरामद कर ली हैं।
ये भी पढ़ें: शहडोल में हाथियों का आतंक : महुआ बीनने गए 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत, दहशत में ग्रामीण

गोवा एक्सप्रेस में लगाया था मालगाड़ी का इंजन
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात मुरैना के सिकरौदा रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 2 से 3 के बीच गोवा एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया। जिसके कारण वहां से गुजर रही मालगाड़ी को रोककर उसका इंजन गोवा एक्सप्रेस में लगाकर रवाना किया गया। स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से 2 दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने एक बोगी को काटकर उसमें से शक्कर की बोरी चोरी करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस पर बदमाशों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग के बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन की इस्तलाबी के लिए मांगी थी घूस
घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया
घायल रवि शर्मा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसने पूछताछ में अपने 6 अन्य साथियों के नाम बताए हैं। आरपीएफ टीआई मीणा की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में रवि शर्मा के अलावा पिपरसा गांव निवासी हकिया पुत्र महाराज सिंह बघेल, बीरा पुत्र कल्लू बघेल, गब्बर पुत्र बैजा सिंह बघेल, सुघर सिंह का पुरा निवासी देशराज गुर्जर पुत्र रामविलास गुर्जर, रामनिवास पुत्र द्वारिका गुर्जर और बिण्डवा गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र तुस्सीराम गुर्जर के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में केस दर्ज दर्ज किया गया है।