
भोपाल। राज्य सरकार प्रदेश के मॉल, रेस्टोरेंट, बिजनेस सेंटर, मेन मार्केट, इंडस्ट्रियल एरिया और अन्य प्रतिष्ठान 24 घंटे खोलने की छूट देने की तैयारी में है। श्रम विभाग के ऐसे एक प्रस्ताव पर श्रम मंत्री ने प्रशासकीय मंजूरी दे दी है। अब प्रपोजल विधि विभाग के पास परीक्षण तथा स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार श्रम विभाग का प्रस्ताव है कि दुकान स्थापना अधिनियम के तहत बाजार और औद्यौगिक क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों पर खुलने और बंद होने का नियंत्रण समाप्त किया जाए।
इसके पीछे मंशा है कि सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी तथा लोगों को अलग-अलग शिफ्टों में रोजगार मिल सकेगा। कोई उद्योग अगर ओवर टाइम काम लेता है तो उसका अलग से भुगतान किया जाए। मंत्री द्वारा प्रस्ताव को अनुमोदित करने के बाद फाइल विधि विभाग को भेजी गई है। विभाग सहमत होता है तो कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा।