
विदिशा। मंगलवार को बंटी नगर क्षेत्र में रेल पटरी पर प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक का एक हाथ और गर्दन कट कर अलग हो गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही युवक और युवती के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी है।
निजी कंपनी में काम करते थे प्रेमी युगल
मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। इनमें से युवक 23 वर्षीय भुजबल निवाड़ी जिले का निवासी था, जबकि युवती टीकमगढ़ निवासी विनीता केवट थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार ये सामने आया है कि ये दोनों विदिशा में एक निजी कपड़ा कंपनी में काम करते थे।
प्रेम-प्रसंग का है मामला
सूचना मिलते ही मृतक के निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी भी मौके पर पहुच गए। कोतवाली थाना के टीआई मनोज दुबे के अनुसार प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। हालांकि पुलिस का दावा है कि आत्महत्या के सही कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को उम्मीद है कि परिजनों के विदिशा पहुंचने के बाद इस घटना के सही कारण का पता चल सकेगा।