
भोपाल। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दो ही जवान हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह। वहीं उन्होंने पंचायत चुनाव में रीपोलिंग के लिए जिम्मेदार आरोपियों से वसूली के प्रस्ताव नकार दिया है।

ये राजसुख भोगने के लिए है : गृह मंत्री
मप्र में युवाओं को मौका नहीं मिलने पर गृह मंत्री ने कहा, कांग्रेस में दो ही जवान हैं – कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह और इसके बाद कोई जवान हैं तो वो नकुलनाथ जी और जयवर्धन जी। बाकी के कांग्रेस के जो जवान है वह कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने के लिए हैं। ये राजसुख भोगने के लिए, वो फर्श बिछाने के लिए।
रीपोलिंग वसूली का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं : गृह मंत्री
गृह मंत्री ने कहा है कि पंचायत चुनाव में रीपोलिंग (पुनर्मतदान) के लिए जिम्मेदार आरोपियों से वसूली का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। बता दें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में हिंसा और बूथ कैप्चरिंग के बाद वहां के प्रशासन ने रीपोलिंग के लिए जिम्मेदार आरोपियों से पूरा खर्च जमा करने का नोटिस जारी किया है। लहार एसडीएम ने 4 आरोपियों के खिलाफ 5 लाख 2 हजार रुपए वसूली के नोटिस जारी किए हैं। पचोखरा में 26 जून को हुए मतदान के दौरान आरोपियों ने मत पत्र लूटकर फर्जी मतदान किया था।
यहां तीसरे दल की कोई गुंजाइश नहीं है : गृह मंत्री
गृह मंत्री ने दिल्ली के सीएम के दौरे को लेकर कहा, अरविंद केजरीवाल का मध्य प्रदेश में स्वागत हैं लेकिन, यहां तीसरे दल की कोई गुंजाइश नहीं है। ये उनका एक दिन का दौरा है। आम आदमी पार्टी को भ्रम है तो ये 5 तारीख को भ्रम टूट जाएगा।