इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : डेढ़ महीने पहले हुई थी लूट अब हो गई नकबजनी… पान मसाला व्यापारी के यहां चोरों ने बोला धावा; करीब 3 लाख के सामान पर किया हाथ साफ

इंदौर। डेढ़ माह पूर्व शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में कलेक्टर ऑफिस के सामने एक पान मसाला कारोबारी के साथ लूट की वारदात को कुछ बदमाशों ने अंजाम दिया था, जिसके बाद लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया। लेकिन देर रात फिर उसी पान मसाला कारोबारी के यहां चोरों ने दस्तक दी और लगभग तीन लाख रुपए का पान मसाले का सामान चोरी कर ले गए।

पहले लूट और अब चोरों ने घर पर बोला धावा

जूनी इंदौर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि घटना देर रात की है, जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने पान मसाला कारोबारी संजय केलवानी पिता अशोक केलवानी की दुकान को अपना निशाना बनाया। फरियादी ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई की। शिकायत में फरियादी ने कहा कि दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने सिगरेट, पान मसाला सहित 3 लाख के सामान पर हाथ साफ किया है।

घटना को लेकर पुलिस द्वारा अब यह जानकारी जुटाई जा रही कि हर बार जूनी इंदौर के इस व्यापारी को लुटेरे और चोरों द्वारा निशाना क्यों बनाया जा रहा है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : आपस में भिड़े छात्र संगठन, जमकर चले लाठी-डंडे; CCTV में कैद हुई घटना; 4 आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button