भोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

72 की उम्र में बाइक से डेढ़ लाख किमी के सफर पर निकले रमेश, बनाना है सोलो ड्राइविंग का गिनीज रिकॉर्ड

आंध्र प्रदेश से सितंबर 2022 में शुरू की थी यात्रा, 8 राज्यों में 30 हजार किमी चल चुके

भोपाल। 72 की उम्र में बाइक पर भारत यात्रा! सुनकर भरोसा नहीं होता, लेकिन यह सच है। आंध्र प्रदेश के टी रमेश चंद्रबाबू यह कारनामा करने अकेले ही घर से निकल पड़े हैं। इस उम्र में जब बुजुर्गों को किसी के सहारे की जरूरत होती है, ऐसे में वे अपने हौसले के बूते सीनियर सिटीजन सोलो ड्राइविंग का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की यात्रा के 29 हजार किलोमीटर पूरे कर चुके हैं।

रमेशबाबू पेशे से एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं। उनकी यह यात्रा आंध्र प्रदेश से शुरू हुई। बताते हैं कि एक बेटा यूएस और बेटी अमेरिका में है। छोटी बेटी हैदराबाद में है। तीनों की शादी हो चुकी है। पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद मैंने सीनियर सिटीजन सोलो बाइकिंग का रिकॉर्ड बनाने की ठानी। इसके लिए मुझे कारोबार समेटना था। यह काम पूरा होते ही 10 सिंतबर 2022 को बाइक उठाई और निकल पड़ा।

रोज 250 किमी बाइकिंग, GPS से लैस है बाइक

यात्रा पर निकलने से पहले रमेश ने गिनीज बुक की टीम से संपर्क किया। वे बताते हैं कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने उनकी बाइक में एक जीपीएस सिस्टम फिट किया है। इससे वे उन्हें ट्रैक करते हैं। रमेश रोज तकरीबन 250 किमी बाइक चलाते हैं। वह सुबह 7:30 से 8:00 बजे से बाइक पर निकल पड़ते हैं और शाम 5:00 बजे तक चलते हैं। इसके बाद नजदीक के होटल में रात बिताने के बाद सुबह फिर निकल पड़ते हैं।

एयर पंप से लेकर बेड तक साथ में

रमेश की बाइक में काफी सामान है। इसमें ज्यादातर बाइक रिपोयरिंग से जुड़ा है। बाइक का क्लच, ब्रेक केबल, एयर पंप, पंक्चर किट के अलावा बेड और कपड़े हैं। बताते हैं कि 700 दिन में डेढ़ लाख किमी चलने में औसतन 15 से 18 लाख का खर्च आएगा। यह वे अपने पास से कर रहे हैं। चंद्रबाबू अब तक 8 राज्य तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटका, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात की यात्रा पूरी कर ली है। मंगलवार को वह भोपाल पहुंचे। मध्यप्रदेश उनकी यात्रा का नौवां पड़ाव है। वे बताते हैं कि 700 दिनों में 1.5 लाख किमी की यात्रा करने का टारगेट है।

शिवराज से मिलने की इच्छा

रमेश बताते हैं कि यात्रा के दौरान उन्हें तेलंगाना, केरल, गोवा जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात का मौका मिला। वे कहते हैं कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में काफी कुछ सुना है। उनसे मुलाकात करना चाहता हूं।

(फोटो/इनपुट : मिर्जा खावर बेग)

यह भी पढ़ें भारत में पहली बार देसी गायों की चार नस्लों की जीमोन सिक्वेंसिंग, पशुपालन उद्योग को होगा फायदा

संबंधित खबरें...

Back to top button