ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में ट्रांसवुमन से धोखा : प्यार के नाम पर युवक का जेंडर चेंज कराया, रेप के बाद शादी से मुकरा प्रेमी, जानिए पूरा मामला

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने प्यार और शादी का झांसा देकर अपने प्रेमी से जेंडर चेंज करवा दिया, लेकिन जब शादी की बारी आई, तो वह इनकार कर गया और ब्लैकमेलिंग करने लगा। पीड़िता ने अब इस मामले में गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज कर केस नर्मदापुरम ट्रांसफर कर दिया है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल ये यह मामला भोपाल के गांधी नगर थाना इलाके का है। यहां एक ट्रांसवुमेन ने अपने पार्टनर पर रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। गांधीनगर पुलिस ने बताया कि भोपाल के रहने वाले समलैंगिक युवक (पीड़ित) की बहन की ससुराल नर्मदापुरम में है। वहीं पर उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले एक युवक से हुई। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई।

आरोप है कि नर्मदापुरम में रहने वाले युवक ने प्यार और शादी का भरोसा दिलाया और भोपाल निवासी युवक को जेंडर चेंज करवाकर महिला बनने के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद ट्रीटमेंट के तहत पीड़िता ने हार्मोनल चेंज थेरेपी शुरू की और फिर इंदौर के एक अस्पताल में लिंग परिवर्तन सर्जरी करवाई। इस प्रक्रिया में लगभग 5 से 6 लाख रुपए खर्च हुए।

शादी का वादा कर किया शोषण, फिर ब्लैकमेल

सर्जरी के बाद भी दोनों का रिश्ता कुछ समय तक चला। लेकिन बाद में आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इतना ही नहीं, अब आरोपी 10 लाख रुपए की मांग कर रहा है।

गांधीनगर थाने में जीरो एफआईआर, अब नर्मदापुरम में जांच

इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पीड़िता ने भोपाल के गांधीनगर थाने में की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जीरो पर एफआईआर बनाकर केस डायरी नर्मदापुरम ट्रांसफर कर दी है, क्योंकि आरोपी वहीं का निवासी है। अब नर्मदापुरम पुलिस इस गंभीर मामले की जांच करेगी।

जब प्यार के नाम पर हुआ जबरन जेंडर चेंज

यह संभवतः देश का पहला मामला है जिसमें प्यार और शादी के बहाने एक युवक को महिला में तब्दील होने के लिए मजबूर किया गया। डॉक्टरों ने जब पीड़िता को सर्टिफिकेट सौंपा तो उसे यह जानकर झटका लगा कि वह अब कानूनी रूप से भी महिला बन चुकी है। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ होटलों में शारीरिक संबंध बनाए गए और उसके मानसिक हालात का फायदा उठाकर शोषण किया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button