
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिलग्राम-माधवगंज मार्ग पर रोशनपुर गांव के पास ट्रक ने ऑटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के अंदर बैठी सवारियां बाहर गिर गईं और सड़क पर लाशें बिखर गईं। फिलहाल, पुलिस द्वारा हादसे को लेकर जांच की जा रही है।
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।
पीएम ने किया 2-2 लाख की मदद का ऐलान
उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहायता राशि देने की घोषणा की है। दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।