बॉलीवुडमनोरंजन

नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर सावन कुमार टाक, दिल का दौरा पड़ने से निधन

‘सनम बेवफा’ को डायरेक्ट कर चुके मशहूर फिल्ममेकर प्रोड्यूसर और राइटर सावन कुमार टाक का निधन हो गया है। 86 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि सावन की हालत पिछले कई दिनों से नाजुक थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार सुबह हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां शाम करीब 4 बजकर 15 मिनट पर उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

किडनी की बीमारी से पीड़ित थे

सावन कुमार के भतीजे नवीन कुमार ने बताया कि हार्ट अटैक और मल्टिपल ऑर्गन फेल होने से उनकी मौत हो गई। उनको किडनी से जुड़ी बीमारी थी।

ये भी पढ़ें- फिल्म समीक्षक कौशिक एलएम का निधन, साउथ के कई सेलेब्स ने जताया शोक

सलमान खान ने जताया दुख

सावन कुमार के निधन पर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आपकी आत्मा को शांति मिले प्रिय सावन जी। हमेशा आपको प्यार किया और आपकी इज्जत की। बता दें कि सलमान खान ने सावन कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म सनम बेवफा में काम किया था।

सावन कुमार टाक ने कई कलाकारों के साथ काम किया था

सावन कुमार टाक ने राजेश खन्ना, जितेंद्र, श्रीदेवी, जयाप्रदा और सलमान खान के साथ भी काम किया हैl सावन कुमार टाक ने हवस, सौतन, साजन बिन सुहागन, सौतन की बेटी, सनम बेवफा, बेवफा से वफा, खलनायिका, मां, सलमा पर दिल आ गया, सनम हरजाई, चांद का टुकड़ा जैसी फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया थाl वह महिला प्रधान फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थेl

ये भी पढ़ें- Raju Srivastav को 15 दिन बाद आया होश, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार; आधे घंटे के लिए वेंटीलेटर भी हटाया गया

मनोरंजन की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button