
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर सियासी संकट और गहरा गया है। ठाकरे के करीबी और राज्य के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे लगभग 20-25 विधायकों के साथ गुजरात चले गए हैं। शिवसेना का अपने विधायकों से कोई संपर्क नहीं है। वहीं सूत्रों का दावा है कि शिंदे और उनके समर्थन वाले विधायक शिवसेना को एनसीपी से गठबंधन तोड़ने की और बीजेपी से जुड़ने की शर्त रख सकते हैं। बताया जा रहा है कि शिवसेना में लगातार हो रही उपेक्षा से शिंदे नाराज चल रहे थे। शिंदे ने बयान दिया है कि वे हिंदुत्व के मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे।
ऐसा है महाराष्ट्र में सीटों का गणित
महाराष्ट्र की विधानसभा में कुल 288 सदस्य हैं, इसके लिहाज से सरकार बनाने के लिए 145 विधायक चाहिए होते हैं। शिवसेना के एक विधायक का निधन हो गया है, जिसके चलते अब कुल 287 विधायक हैं। ऐसे में सरकार के लिए बहुमत 144 हो जाता है। दावा किया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद लगभग 20 विधायक शिवसेना से दूर हैं, ऐसे में सरकार बहुमत खो सकती है।
अमित शाह की एंट्री से गरमाई राजनीति
महाराष्ट्र में पैदा हुए सियासी संकट के बीच अमित शाह की एंट्री से राजनीति गरमा गई है। इस सियासी घटनाक्रम के बीच शाह जेपी नड्डा से मिलने उनके निवास पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के पूर्व सीएम भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली पहुंच रहे हैं।
ब्रेकिंग : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली में. #MaharashtraPoliticalCrisi @AmitShah @Dev_Fadnavis #PeoplesUpdate pic.twitter.com/wnHANAr4rN
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 21, 2022
शिंदे ने फोन उठाना किया बंद
पार्टी सूत्राें की मानें तो कल शाम से ही शिंदे ने उद्धव ठाकरे का फोन उठाना बंद कर दिया था। 288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र सरकार में उद्धव सरकार को 8 निर्दलीय विधायकों समेत 169 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
गुजरात के एक होटल में मौजूद हैं एकनाथ शिंदे
ताजा जानकारी के अनुसार, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अपने समर्थन वाले विधायकों के साथ गुजरात में हैं। शिंदे गुजरात के सूरत शहर में स्थित एक होटल में रुके हैं।
उद्धव ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक
शिंदे और अन्य विधायकों के अचानक गुजरात चले जाने से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। इसे लेकर सीएम ठाकरे ने पार्टी के विधायकों और सांसदों की शाम को बैठक बुलाई है।
भी पढ़ें : CM उद्धव ठाकरे के साले की कंपनी पर ED की रेड
शरद पवार के घर पर विपक्ष की बैठक
महाराष्ट्र में सियासी संकट को देखते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने समय से पहले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने घर पर बैठक बुला ली। राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ अब महाराष्ट्र में बना सियासी संकट पवार के लिए दोहरी चुनौती है। पवार ने इस मामले पर मीडिया से कहा कि ये सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है, उम्मीद है कि ठाकरे इसका कोई न कोई रास्ता जरूर निकाल लेंगे।
ब्रेकिंग: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समय से पहले शुरू हुई विपक्ष की बैठक. शरद पवार के घर पर हो रही बैठक. महाराष्ट्र में सियासी संकट के मद्देनजर पहले शुरू हुई बैठक. #PresidentElection #SharadPawar #MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/ZA2KKbgnuN
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 21, 2022
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भी लगा झटका
इसके साथ ही सोमवार को महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महा विकास आघाडी को बीजेपी ने एक और झटका देते हुए विधान परिषद की उन सभी 5 सीटों को जीत लिया, जिसपर अपने प्रत्याशी उतारे थे। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 2-2 सीटें मिलीं, वहीं कांग्रेस को एक ही सीट हासिल हो सकी। बता दें कि विधान परिषद की 10 सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें 11 उम्मीदवार खड़े थे।