अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

PM Modi US Visit : UNSC में विस्तार को तैयार हुए QUAD नेशन, भारत की परमानेंट सीट का किया समर्थन

डेलावेयर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। पहले दिन शनिवार (21 सितंबर) को वे राष्ट्रपति बाइडेन के होमटाउन डेलावेयर पहुंचे। यहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज और जापान के PM फूमियो किशिदा के साथ क्वाड समिट में शामिल हुए। इस दौरान क्वाड (क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग) देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधार के प्रति अपना समर्थन जताया।

बाइडेन बोले- क्वाड बना रहेगा

बैठक के बाद क्वाड लीडर्स के फोटोशूट में बाइडेन से अमेरिकी चुनाव के बाद संगठन के अस्तित्व को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि, चुनाव के बाद भी क्वाड बना रहेगा।

PM मोदी बोले- हम किसी के खिलाफ नहीं

समिट के दौरान PM मोदी ने कहा- ‘क्वाड शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनिया तनाव और संघर्ष से घिरी हुई है। ऐसे में साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड का एक साथ काम करना पूरी मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं। स्वतंत्र, खुला, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत हमारी साझा प्राथमिकता और साझा प्रतिबद्धता है।’

UNSC में भारत की परमानेंट सीट का समर्थन

समिट से पहले PM मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन से डेलावेयर स्थित आवास पर मुलाकात की। बाइडेन ने मोदी का गले लगाकर स्वागत किया। जिसके बाद दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान बाइडेन ने UNSC में भारत की परमानेंट सीट का समर्थन किया। क्वाड समिट के बाद चारों नेताओं ने कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं PM मोदी ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत की।

2025 में भारत करेगा क्वाड की मेजबानी

इस साल क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी करने की बारी भारत की थी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस साल क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी करने के अमेरिका के अनुरोध के बाद, भारत 2025 में अगली क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी के लिए सहमत हुआ है।”

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘क्वाड शिखर बैठक में, (समूह के चारों सदस्य देशों के) नेता पिछले एक साल में क्वाड द्वारा हासिल की गई प्रगति की समीक्षा करेंगे और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों को उनके विकास लक्ष्यों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने में सहयोग का एजेंडा तय करेंगे।”

क्या है क्वाड?

क्वाड मूल रूप से चार देशों का समूह है। इसका पूरा नाम Quadrilateral Security Dialogue है, जिसका हिंदी मतलब चतुर्भुज सुरक्षा संवाद। मतलब चार देशों ने इसे मिलकर बनाया है, उन चार देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान शामिल हैं। यह एक अनौपचारिक रणनीतिक मंच है जो कि सदस्य देशों के बीच अर्ध-नियमित शिखर सम्मेलन, सूचना आदान-प्रदान और सैन्य अभ्यास द्वारा बनाए रखा जाता है।

2007 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस मंच की शुरुआत अमेरिका के तत्कालीन उपराष्ट्रपति डिक चेनी, ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सहयोग से की थी।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button