भोपालमध्य प्रदेश

शादी में डीजे बजाने पर विवाद: दूल्हे के परिजनों से मारपीट, टेंट उखाड़ा और फेंका खाना, 11 आरोपी गिरफ्तार, गांव छावनी में बदला

राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के माचलपुर थाना अंतर्गत कचनारिया गांव में एक अनुसूचित जाति परिवार के विवाह में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। गांव के दबंग सवर्णों ने शादी के लिए लगा टेंट तोड़ दिया, खाना भी फेंका और दूल्हे के परिजनों से। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस में 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं 11 लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं दूल्हे की बारात भी पुलिस के पहरे में करवाई गई।

ये भी पढ़ें: सतना में सड़क हादसाः तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा घायल

क्या है मामला?

दरअसल, कचनारिया गांव के मदनलाल अहिरवार के बेटे राजेश अहिरवार की आज 13 फरवरी को शादी की रस्में होना थी। गांव में सवर्णों द्वारा यह परिपाटी बना रखी है कि अनुसूचित जाति के विवाह में कोई डीजे से जुलूस नहीं निकाले। दूल्हा बने राजेश अहिरवार के रिश्तेदार 12 फरवरी को ही आ चुके थे। जिनके भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। दुल्हा राजेश के पिता मदनलाल अहिरवार अपने बेटे की शादी का जुलूस डीजे के साथ निकालना चाहते थे, लेकिन एक अनुसूचित परिवार की यह शादी गांव के दबंग सवर्णों को खटक रही थी।

ये भी पढ़ें: रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई: गोविंदगढ़ थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मी को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

टेंट को उखाड़ा और खाना भी फेंका

गांब के दबंग सवर्णों द्वारा शनिवार की रात को अनुसूचित परिवार की शादी में लगाए टेंट को उखाड़ फेंका। वहीं मेहमानों के लिए बनाए जा रहे भोजन को भी नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही लोगों से मारपीट भी की गई। मारपीट में 6 लोगों को चोटे आई। फरियादी की रिपोर्ट पर लगभग 38 सवर्ण लोगों पर नामजद एफआईआर की गई। जिनमें से 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

पुलिस बल की मौजूदगी में निकला जुलूस, दूल्हा घोड़ी पर बाबासाहेब अंबेडकर की फोटो लेकर बैठा था।

कलेक्टर, एसपी समेत पुलिस बल पहुंचा

घटना की सूचना मिलने पर रात को ही राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी प्रदीप शर्मा, अपर कलेक्टर कमल चंद्र नागर सहित 4 थानों के पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। रविवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मदनलाल अहिरवार का दूल्हा बना बेटा राजेश घोड़ी भी चढ़ा और डीजे के साथ राजेश का जुलूस भी निकाला गया। जुलूस में भीम आर्मी के लोग भी शरीक हुए। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल मौजूद था। दूल्हा घोड़ी पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो लेकर बैठा था। वहीं भीमसेना के कार्यकर्ता और परिजन डीजे पर नीले झंडे लेकर जमकर नाचे।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अनुसूचित जाति परिवार की ओर से आए आवेदन पर आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला कायम कर कार्रवाई की जा रही है। 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपी की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: डायनासोर के अंडे या लावे से बना बेसाल्ट पिंड! मेल नहीं खा रहा पुरातत्व विभाग और जियोलॉजिकल एक्सपर्ट का दावा

संबंधित खबरें...

Back to top button