
स्पोर्टस डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है। सीजन का पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी। सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को और फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा।
ऐसा रहेगा टूर्नामेंट का शेड्यूल
विश्व का सबसे बड़ा लीग कहा जाने वाला टूर्नामेंट आईपीएल इस बार 65 दिनों तक चलेगा और इसमें 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच होने हैं। 18 मई तक लीग स्टेज के 70 मैच होंगे। टूर्नामेंट में 12 डबल हेडर होंगे यानी 1 दिन में 2 मैच होंगे। यह सभी हेडर मुकाबले सिर्फ शनिवार और रविवार को ही खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट को 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा। 20 मई लीग का क्वालीफायर-1 और 21 मई एलीमिनेटर मैच हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि 23 मई को क्वालीफायर-2 और 25 मई को फाइनल मुकाबला कोलकाता में होगा।
कहां होगा मैच का प्रसारण
वहीं समय की बात की करें, तो मुकाबले शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरु होंगे। टॉस का समय 7 बजे होगा। वहीं, डबल हेडर का समय 3 बजकर 30 मिनट से होगा। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर मैच खेले जाने हैं। सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने होंगी, तो वहीं शाम को आईपीएल की दो सबसे बड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। आईपीएल के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर लाइव ब्रॉडकास्ट होंगे।
13 अलग-अलग शहरों में होगा इस बार टूर्नामेंट
आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 13 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे। यह मैच लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन? कल विधायक दल की बैठक में मुहर लगाएगी बीजेपी, रेस में ये नाम सबसे आगे
One Comment