अन्यमनोरंजनराष्ट्रीय

Ketaki Chitale Arrest: शरद पवार के खिलाफ विवादित फेसबुक पोस्ट कर फंसी मराठी एक्ट्रेस, पुलिस कस्टडी में भेजी गईं

मराठी एक्ट्रेस केतकी चिताले को अदालत ने तीन दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ 3 केस दर्ज हुए हैं। इनमें से एक केस ठाणे शहर के कलवा पुलिस स्टेशन में और दो पुणे और मुंबई में हुआ है।

अपमानजनक पोस्ट मामले में दो गिरफ्तारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मराठी फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस केतकी चिताले को नवी मुंबई से ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इससे जुड़े एक अन्य मामले में नासिक पुलिस ने फार्मेसी के छात्र 23 साल के निखिल भामरे को गिरफ्तार किया था। दोनों के ही खिलाफ शरद पवार को लेकर फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया था।

चिताले ने पोस्ट में क्या लिखा था?

चिताले ने किसी और की लिखी पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में शरद पवार का पूरा नाम नहीं लिखा गया था, केवल सरनेम मेंशन था। पोस्ट में पवार और उम्र 80 लिखा गया था। शरद पवार 81 साल के हो गए हैं। पोस्ट में पवार की ओर कथित तौर पर इशारा करते हुए लिखा गया था, ‘‘नरक इंतजार कर रहा है’’और ‘‘आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं।’’

आरोप है कि चिताले की ये पोस्ट शरद पवार को लेकर थी, जिनकी पार्टी एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी में शामिल है।

पोस्ट में लिखा- बारामती के गांधी…

दूसरे मामले में, निखिल भामरे पर कथित रूप से एक ट्वीट करने का आरोप है, जिसमें लिखा गया है कि बारामती के गांधी के लिए बारामती का नाथूराम गोडसे बनाने का समय आ गया है। पुणे जिले का बारामती शरद पवार का गृह क्षेत्र है। इन मामलों में एनसीपी के कई नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता…’, साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu ने हिंदी सिनेमा को लेकर कही ये बात

पवार बोले- एक्ट्रेस को नहीं जानता

इसको लेकर शरद पवार ने कहा कि, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। पवार ने कहा कि उनके लिए इस मुद्दे पर तब तक टिप्पणी करना सही नहीं होगा जब तक उन्हें पता नहीं चलता कि अभिनेत्री ने क्या किया है। दूसरी तरफ, एनसीपी नेताओं ने इसे लेकर मराठी अभिनेत्री चिताले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

ये भी पढ़ें- Archana Puran Singh के लिए Kapil Sharma का प्यार भरा नोट, Kiss वाली क्यूट फोटो शेयर कर लिखा- ‘मेरी लेडी लाफिंग बुद्धा…’

संबंधित खबरें...

Back to top button