
पाकिस्तान के उत्तरपश्चिमी प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में बुधवार को पुलिस वैन पर हमले की खबर सामने आई है। इस दौरान ASI समेत 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि इन अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने दक्षिण वजीरिस्तान से सटे लक्की मारवात जिले में पुलिस वैन पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि हमले में पुलिस चौकी के सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) इलमदीन और पांच अन्य कांस्टेबल की मौत हो गई।
हमलवारों की तलाश में जुटी पुलिस
लक्की मारवात के जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पीएम शहबाज शरीफ ने घटना की निंदा की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की और आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने प्रांत के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख से हमले की रिपोर्ट मांगी।
प्रांत के सीएम ने लिया संज्ञान
प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। पिछले सप्ताह दक्षिण वजीरिस्तान जिले में भारी हथियारों से लैस हमलावरों ने रगाजी थाने पर हमला कर दिया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए थे, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।