
उज्जैन। शहर की शिप्रा नदी में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोश जताया। इसके बाद इंदौर रोड स्थित शांति पैलेस चौराहे पर चक्काजाम करते हुए विरोध9प्रदर्शन किया। बता दें, इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी हैं।
हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह धर्मनगरी उज्जैन की पवित्र शिप्रा नदी के हाटकेश्वर के पास बने पुल के नीचे गौ माता का कटा हुआ सिर मिला है। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा गोवंश के सर को काटकर शिप्रा नदी में फेंका गया। घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन और समाजजनों में खासा आक्रोश देखा गया। घटनास्थल पर पहुंचकर चक्काजाम करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।
#उज्जैन : शिप्रा नदी पर हाटकेश्वर के पास बने पुल के नीचे मिला #गाय का कटा हुआ सिर, क्षेत्र में फैली सनसनी। हिंदूवादी संगठनों ने की नारेबाजी@MPPoliceDeptt @Dial100_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jwOb3dNevP
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 7, 2023
शिप्रा नदी में गाय के कटे हुए सिर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इसी जगह पर गाय की खाल और मांस के अवशेष मिले थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठन के नेता पिंटू कौशल ने बताया कि उन्हें फोन पर राहगीरों ने सूचना दी कि शिप्रा नदी में गाय का कटा हुआ सर मिला। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना की गई। नीलगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोवंश का सिर अपने कब्जे में लिया। पुलिस को गोवंश के सात सिर बरामद हुए। अभी और बरामद होने की आशंका है। वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Indore News : जहरीली शराब बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 600 लीटर नकली अवैध शराब जब्त