जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ

राष्ट्रीय एकता के पुरोधा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। वहीं हरी झंडी दिखाकर एकता एवं अखंडता का संदेश देने के लिए मार्चपास्ट को रवाना किया गया। शनिवार को राष्ट्रीय एकता के पुरोधा लौह पुरुष भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को जबलपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

मार्चपास्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मार्चपास्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एसपी कार्यालय जबलपुर में सुबह 11 बजे अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान एसपी कार्यालय से पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, रक्षित निरीक्षक सौरव तिवारी की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर मार्चपास्ट को रवाना किया। गया। मार्चपास्ट में जिला बल के अलावा वि.स.बल एवं होमगार्ड के 80 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। मार्चपास्ट एसपी कार्यालय से रवाना होकर एकता एवं अखंडता का संदेश देते हुए कंट्रोल रूम जबलपुर में समाप्त हुआ।

ये भी पढ़े: हावड़ा-मुंबई मेल में जीआरपी ने 30 लाख रुपए के साथ आरोपी को दबोचा

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां करें क्लिक

संबंधित खबरें...

Back to top button