
भारत रत्न लता मंगेशकर के सम्मान में सरकार ने डाक टिकट जारी करने का फैसला लिया है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एलान किया। वर्तमान में केंद्र प्रस्तावित स्मारक टिकट के कुछ डिजाइन विकल्पों पर विचार चल रहा है। बता दें कि लता दीदी का निधन 6 फरवरी को हो गया था। मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण उनकी मौत हो गई थी।
स्टांप के डिजाइन पर काम चल रहा: वैष्णव
केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को बताया कि स्मारक डाक टिकट के डिजाइन पर प्रारंभिक काम शुरू हो गया है। वैष्णव ने कहा, यह हम सभी की ओर से गायिका लता मंगेशकर को एक छोटी सी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरे विश्व में लाखों लोगों के दिलों और जीवन को छुआ। स्टांप के डिजाइन पर काम चल रहा है और इसे उपयुक्त अवसर पर इसे लान्च किया जाएगा।
28 सितंबर को डाक टिकट जारी कर सकती है सरकार
जानकारी मुताबिक, एक टीम प्रस्तावित स्मारक टिकट के डिजाइन के विवरण को देख रही है। अनुमान है कि तीन तरह के डाक टिकटों पर विचार किया जा रहा है। डाक टिकट या तो एक पेंसिल स्केच स्टांप या उनकी लोकप्रिय तस्वीरों में से एक चित्र हो सकता है। सरकार 28 सितंबर को लता मंगेशकर की जयंती के मौके पर डाक टिकट जारी करने पर विचार कर रही है।