
एमपी के ग्वालियर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। इसमें मजे की बात यह है कि ये चोरी अंडों की हुई है। यहां एक ऑटो ड्राइवर 4 हजार अंडे चुराकर फरार हो गया। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कैसे चोरी हुए अंडे ?
जानकारी के मुताबिक, निजामुद्दीन खान अंडा कारोबारी है, उसने एयरफोर्स में अंडे सप्लाई करने के लिए बाजार से 4 हजार अंडे खरीदे थे। कारोबारी ने अंडे पहुंचाने के लिए एक लोडिंग ऑटो किराए पर की थी, जिसमें अंडे लोड कराए थे। इसके बाद वह अपने वाहन पर सवार होकर लोडिंग ऑटो से आगे निकल गए। इस बीच ऑटो चालक रास्ते से ही अंडे लेकर फरार हो गया। जब ऑटो चालक अंडे लेकर नहीं पहुंचा तो कारोबारी ने चालक को फोन किया, लेकिप उसका मोबाइल बंद आया।
ऑटो ड्राइवर पर FIR दर्ज
इसके बाद पीड़ित अंडा कारोबारी ने मुरार थाने पहुंचकर आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया। आरोपी का नाम मुकेश शर्मा निवासी मुरार बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस चौराहे के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इधर, मुरार थाना के अनुसार, फरियादी अंडा कारोबारी एयरफोर्स में अंडे की सप्लाई करता है। उन्होंने शनिवार को 4 हजार अंडे खरीदकर एक ऑटो में लोड कराए थे। इसी बीच ड्राइवर अंडे लेकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।