
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार को लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।
क्यों मांगी थी रिश्वत ?
जानकारी के मुताबिक, पटवारी ने फरियादी आनंद कुमार गौतम से जमीन अपने नाम दर्ज कराने के लिए रिश्वत मांगी थी। टीम ने इस मामले में पटवारी रामनाथ बुनकर को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- कटनी में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, साली की मौत; पति-पत्नी घायल
क्या है पूरा मामला ?
जबलपुर लोकायुक्त इंस्पेक्टर सुरेखा परमार ने बताया कि आनंद कुमार गौतम ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसकी मां की मौत हो गई है। मां के नाम पर जमीन को अपने और अपने भाई के नाम ऋण पुस्तिका में दर्ज कराने के लिए पटवारी रामनाथ बुनकर से मुलाकात की थी। पटवारी ने ऋण पुस्तिका में नाम दर्ज करने के बदले में 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त की।