ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Traffic Advisory : कल लाल परेड ग्राउंड के आसपास डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

भोपाल। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह लाल परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सुबर 6 बजे से आवश्यकतानुसार वाहनों के प्रवेश, पार्किंग एवं डायवर्सन की व्यवस्था की गई है। इस दौरान लोक परिवहन के सभी वाहनों का लाल परेड मैदान की तरफ आवागवन प्रतिबंधित रहेगा।

इस व्यवस्था के चलते किसी प्रकार की असुविधा होने पर वाहन चालक यातायात टेलीफोन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इन मार्गों पर रहेगा दबाव

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान रोशनपुरा चौराहे से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, डीबी मॉल तिराहे से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चौराहे से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।

ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

  • टीटी नगर न्यू मार्केट से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्पलेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी।
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चौराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्पलेक्स, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए आ-जा सकेंगी।

दो पहिया वाहन/जीप/कार के लिए

  • रोशनपुरा चौराहे से यह वाहन बाणगंगा चौराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आ-जा सकेंगे।
  • कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए एमवीएम, पीएचक्यू ग्राउंड, एमएलए रेस्ट हाउस, रुस्तम खां आदि जगह पार्किंग व्यवस्था की गई है।

ड्राई डे: कल बंद रहेंगी शराब की 87 दुकानें और 60 बार

स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को जिले में ड्राई-डे घोषित किया गया है। इसके तहत राजधानी में शराब की सभी 87 दुकानें 60 बीयर बार और अधिकृत सभी ठिकानों पर न शराब बेची जाएगी और न परोसी। जिला आबकारी कंट्रोलर आरजी भदौरिया ने बताया कि 14 अगस्त की रात 11.30 बजे ये सभी दुकानें और बीयर बार बंद हो जाएंगे। 15 अगस्त को पूरे दिन बंद रहेंगे और 16 की सुबह 8.30 बजे खुलेंगे। भदौरिया ने बताया कि प्रतिबंधित अवधि में शराब के संग्रहण, बिक्री और परिवहन करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कैदियों को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगी आजादी, प्रदेश की जेलों से 177 कैदी होंगे रिहा, सरकार ने जारी किया आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button