राजधानी में ऑटो पार्ट्स कारोबारी परिवार के 5 सदस्यों द्वारा आत्महत्या के मामले में संजीव जोशी की बड़ी बेटी ग्रीष्मा की भी शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटनाक्रम के दिन उसकी मां नंदनी और छोटी बेटी पूर्वी ने दम तोड़ दिया था। शहर में उधारी वसूलने के लिए एक परिवार को प्रताड़ित करने और अपमानित करने के आरोप में पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, इस मामले के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सूदखोरों-साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज वसूलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सूदखोरों से परेशान था परिवार
भोपाल के पिपलानी स्थित आनंद नगर के अशोक विहार में संजीव जोशी के परिवार ने गुरुवार की रात को बबली, उसकी बेटी रानी, बहन उर्मिला व प्रमिला सहित उसके रिश्तेदारों-मित्रों द्वारा उधारी वसूलने के लिए प्रताड़ित करने और अपमानित करने से परेशान होकर जहर पी लिया था। इससे जोशी की मां नंदनी व बेटी पूर्वी ने शुक्रवार को ही दम तोड़ दिया था। वहीं संजीव की बड़ी बेटी ग्रीष्मा की भी आज मौत हो गई। वहीं उनकी व उनकी पत्नी अर्चना की अभी हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने इन आरोपियों पर की एफआईआर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदौरिया ने बताया है कि परिवार द्वारा एकसाथ आत्महत्या के प्रयास के मामले में चार महिलाओं बबली, उसकी बेटी रानी व बहन उर्मिला व प्रमिला पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। अभी सूदखोरी एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया है। भदौरिया ने कहा है कि विवेचना जारी है। उसमें आरोपियों के खिलाफ जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उनमें कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि सूदखोरों-साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लेने से घटित कल की घटना ह्रदय विदारक और असहनीय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसे गंभीरता से लेते हुए अवैधानिक रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 27, 2021
सीएम ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने घटना को ह्रदयविदारक और असहनीय बताया है। सीएम ने कहा कि सूदखोरों और साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज वसूले जाने से यह घटना घटी है। सीएम ने गैर कानूनी रूप से सूदखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े: मंदसौर में हादसा : सोहनगढ़ से दलोदा जा रही बारातियों से भरी बस पलटी, 10 से ज्यादा लोग घायल