
हेमंत नागले, इंदौर। देशभर में रविवार (30 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा पहली बार सपना संगीता मल्टीप्लेक्स को इस आयोजन का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए बुक किया गया था। जहां समाज का हर तबका देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें एपिसोड मन की बात को सुनने के लिए पहुंचा। वहीं इंदौर सेंट्रल जेल में कैदियों ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वां एपिसोड सुना।
लोगों ने मन की बात को बताया प्रेरणादायक
सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से रविवार को इंदौर में 1000 से अधिक स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें समाज का हर वर्ग शामिल हुआ है। वहीं मौजूद समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की जमकर प्रशंसा की और मन की बात को एक प्रेरणादायक विषय बताया।
सपना संगीता मल्टीप्लेक्स किया गया बुक
बोहरा समाज का कहना है कि. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं। वे लोगों को स्वरोजगार व आत्मनिर्भर बनाने जैसे विषयों पर लगातार मन की बात में चर्चा कर रहे हैं। वहीं सांसद ने बताया कि, पूरा सपना संगीता मल्टीप्लेक्स शो हाउसफुल हो गया और कई लोगों को नीचे बैठकर मन की बात को सुनना पड़ा। सांसद शंकर लालवानी ने भी कहा कि लोगों की डिमांड थी, प्रतिमाह मन की बात को लेकर इस तरह बड़े आयोजन किए जाएं। इसी को ध्यान में रखते हुए 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से आज पूरा थिएटर बुक किया था।
मन की बात एपिसोड खत्म होने के बाद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया और मोबाइल की टॉर्च जलाकर मोदी-मोदी के नारे लगाएं। साथ ही सांसद शंकर लालवानी को इस आयोजन कर लिए धन्यवाद कहा।
#इंदौर : PM #मोदी के #मन_की_बात का 100वां #एपिसोड। सेंट्रल #जेल में #कैदियों ने भी सुनी मन की बात।#MannkiBaat100Episode #IndoreCentralJail #PMModi #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Np2JFtecSe
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 30, 2023