
राजीव सोनी, भोपाल। आईएएस की नौकरी छोड़कर सियासत की रपटीली राह पर फर्राटा भर रहे केंद्रीय रेल एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घमंडिया गठबंधन को यूपीए के खराब माल की रीपैकेजिंग बताया है। विशेष चर्चा के दौरान सनातन की बात करते ही वह बोले-मुद्दा किसने उठाया ? सनातन को नष्ट करने की बात करेंगे तो हम संविधान की बात उठाएंगे ही। वन-नेशन-वन इलेक्शन का सवाल टालते हुए बदलती टेक्नोलाॅजी को समय की मांग बताया। कहा- हम सभी को टेक्नोफ्रेंडली होना पड़ेगा। रेलवे में अत्याधुनिक तकनीक के साथ सोशल मीडिया को भी बढ़ावा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विजनरी और दूरदृष्टा लीडर बताते हुए बोले- उनसे काफी सीखने को मिल रहा है। दावा किया कि मप्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।
केंद्र-राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
विधानसभा चुनाव कैंपेन पर निकले मध्य प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी वैष्णव ने शाजापुर और कालापीपल के बीच शुक्रवार को विशेष रथ में ‘पीपुल्स समाचार’ से अनेक मुद्दों पर बेबाकी से चर्चा की। इस दौरान गांवों में कई सभाएं संबोधित कीं। तूफानी बारिश के बीच वह 10 घंटे तक भीगे कपड़ों में ही चलते रहे। इस दौरान उन्होंने केंद्र-राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कांग्रेस, इंडी गठबंधन सहित पूर्व सीएम कमल नाथ और दिग्विजय पर जमकर हमले भी किए। पेश है उनसे बातचीत के अंश….
– ब्यूरोक्रेट से राजनेता (रेल मंत्री) तक के सफर को कैसे देखते है ?
अलग तरह का अनुभव है। बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।
– जन आशीर्वाद यात्रा को कितना प्रभावी मानते हैं ?
भयंकर बारिश में भी पब्लिक का अच्छा रिस्पांस है। डबल इंजन की सरकार को फिर आशीर्वाद मिलेगा। मप्र में बहुमत से लौटेंगे।
– क्या चुनाव में सनातन का मुद्दा भी गरमाएगा ?
यह मुद्दा किसने उठाया? घमंडिया गठबंधन यूपीए के खराब माल की रीपैकेजिंग है। उन्होंने सनातन पर प्रहार किया है। संविधान में सभी धर्म बराबर हैं, हम संविधान बचाने आगे आए हैं।
– भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, फिर रेवड़ी कल्चर का सहारा क्यों ?
देखिए, मोदीजी ने गरीबों को सशक्त बनाने का संकल्प लिया है। उज्जवला, शौचालय, बिजली और गांवों तक सड़कों के अलावा सस्ता 4-जी डाटा से बड़ा बदलाव आया।
– रेलवे में बढ़ते निजीकरण पर क्या कहेंगे ?
रेलवे तो देश की धरोहर है। पटरी, इंजन, डिब्बे,सिग्नल उसके ऊपर लगे तार और स्टेशन सब सरकार के हैं। निजीकरण जैसी कोई बात नहीं है।
– ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन प्रोजेक्ट कब तक पूरा होगा ?
जल्दी शुरू होगा, बहुत तेजी से काम चल रहा है। मैं स्वयं माॅनिटरिंग कर रहा हूं। फाॅरेस्ट का इश्यू भी सुलझ गया।
– एयरपोर्ट-शैली पर बने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब किसका नंबर है ?
गांधीनगर व सूरत भी विकसित हो रहे हैं। मप्र में रेलवे का तेजी से विकास होगा। यूपीए के समय मप्र को 600 करोड़ मिलते थे। मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 1360 करोड़ कर दिए हैं। अमृत भारत योजना में यहां 80 स्टेशन पर काम हो रहा है।
अटलजी के स्टाफ में रहे अश्विनी वैष्णव
- मप्र के सह चुनाव प्रभारी। वर्तमान में ओडिशा से राज्यसभा सदस्य।
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान पीएमओ में निजी एवं उप सचिव रहे।
- ओडिशा कैडर 1994 बैच के आईएएस.यूपीएससी में 27 वीं रैंक। ओडिशा में कई जिलों के कलेक्टर रहे।
- जोधपुर एमबीएम इंजीनियरिंग कालेज से आईटी और कम्युनिकेशन में स्नातक। मूलत: जोधपुर राजस्थान निवासी।
- आईआईटी कानपुर से एम.टेक… पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए।
- आईएएस छोड़ने के बाद सीमेंस कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट-लोकोमोटिव्स एंड हेड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्ट्रैटजी रहे। जीई ट्रांसपोर्टेशन में एमडी रहे। अपनी स्टार्टअप कंपनी भी शुरू की।