जबलपुरमध्य प्रदेश

सतना में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप पलटा, 26 लोग घायल; मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे मैहर

Accident in Satna : सतना जिले के रीवा-नागपुर नेशनल हाईवे-30 पर हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप में 35 लोग सवार थे, जिनमें से 26 लोगों को चोटें आई हैं, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी मुंडन संस्कार के लिए रीवा के नईगढ़ी से मां शारदा के धाम मैहर जा रहे थे।

चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 जुलाई को केवट समाज के लोग रीवा के नईगढ़ी से मैहर मुंडन कार्यक्रम के लिए पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4310 से जा रहे थे। वाहन जैसे ही थाना देहात के ग्राम कंचनपुर कटिया मोड़ के पास पहुंचा तो आधी रात लगभग 1.45 बजे पिकअप वाहन के चालक को नींद की झपकी लगी। नींद की झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। पिकअप वाहन में 35 लोग बैठे हुए थे। जिसमें से 26 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर नादन थाना पुलिस पहुंची और घायलो को नजदीकी अमरपाटन के अस्पताल पहुंचाया गया।

हालत गंभीर होने पर रीवा रेफर किया

पुलिस ने घायलों को अमरपाटन अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने 5 लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। इनमें तुलसीदास केवट पिता नंदलाल केवट(32 ), राम उजागर केवट पिता जमुनाप्रसाद केवट(70), राशि रमन पिता चित्रसेन (20) और रजनीश केवट पिता शिवनारायण केवट(40) गंभीर रूप से घायल हैं। सभी रीवा के नईगढ़ी परसिया निवासी हैं। अन्य लोगों का अमरपाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: सीहोर : लाडकुई स्थित जिला सहकारी बैंक में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...