
मंदसौर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। खदान के गड्ढे में नहाने समय 4 बच्चे डूब गए। सूचना मिलते ही वायडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। शाम तक 2 बच्चों के शव का रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं 2 बच्चों की तलाश जारी है।
खदान में नहाने गए थे 6 बालक
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर स्थित ग्राम मूंदड़ी में खदान में भरे पानी में डूबने से 4 बालकों की मौत हो गई है। खदान में नहाने के लिए 6 बालक गए थे। इनमें से 4 बालक नहाने के लिए पानी में उतरे। वहीं दो बालक बाहर ही खड़े थे। वायडी नगर थाना पुलिस ने शाम तक 2 बच्चों के शवों का रेस्क्यू कर लिया। वहीं अभी 2 बच्चों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
इनकी हुई डूबने से मौत
डूबने वालों में 16 वर्षीय दीपक सिंघला निवासी कल्पना नगर, 16 वर्षीय कुणाल कछावा, निवासी शंकर विहार, 17 वर्षीय ध्रुव शर्मा निवासी अभिनंदन नगर एवं 15 वर्षीय तरुणसिंह सोलंकी शामिल है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : राऊ-राजेन्द्र नगर रोड पर हादसा, ट्राले ने पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर; मौत