भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- अपने ‘वीर’ को बचाने प्रियंका गांधी ले रही है ‘अग्निवीर’ का सहारा, BJP निकाय चुनावों में जीत रही

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अग्निपथ योजना के विरोध में बुलाए गए भारत बंद पर कहा कि अपने ‘वीर’ को बचाने के लिए प्रियंका गांधी अग्निवीर का सहारा ले रही है। वहीं उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा सभी जगह जीत दर्ज कर रही है।

नौजवानों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है

अग्निपथ स्कीम के विरोध को लेकर किए गए भारत बंद के आह्वान पर सोमवार को मप्र गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ईडी के मामले में जो छीछलेदार हो रही है, उसमें अपने ‘वीर’ को बचाने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने का सहारा ले रही है। देश में नौजवान की जब जब बात आती है तब तब देश में भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं। धारा 370 का मामला, 35A, ट्रिपल तलाक एवं जीएसटी की बात आई भ्रम फैलाया। भारतीय सेना को सशक्त और मजबूत बनाने का संकल्प था और उसी में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।

युवा कांग्रेस ने कर दी बगावत

युवक कांग्रेस के ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल देने के मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के बुजुर्ग नेता नौजवानों को आगे आने ही नहीं दे रहे हैं। इसलिए नगरीय निकाय चुनाव में बुजुर्ग कांग्रेस के खिलाफ युवा कांग्रेस ने बगावत कर दी है।

सभी नगर निगमों में भाजपा जीत रही

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे पास में नगरीय निकाय चुनाव का फीडबैक फीड आ गई है। भारतीय जनता पार्टी सभी नगर निगमों में फिर जीत दर्ज करने जा रही है। पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है। कोई भी दिक्कत है तो सब मिलकर बात करेंगे। पार्टी संगठन ने टिकटों को लेकर भी अपनी राय स्पष्ट कर दी है कि आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ने देंगे।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज बोले- कांग्रेस ने किया राजनीति का अपराधीकरण, BJP ने इंदौर में वापस लिया टिकट

संबंधित खबरें...

Back to top button