भोपालमध्य प्रदेश

MP News : कक्षा तीसरी, चौथी, 6वीं और 7वीं की परीक्षा का टाइम टेबल बदला; पेपर की छपाई नहीं होने से एग्जाम हुए लेट

भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा तीसरी, चौथी, 6वीं और 7वीं के लिए संशोधित समय सारणी (टाइम टेबल) जारी किया है। प्रश्न पत्र की समय पर छपाई नहीं होने के कारण ये चार कक्षाओं की परीक्षाएं लेट हुई है। अब 8 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। नए संशोधित टाइम टेबल में लिखा कि उत्तर पुस्तिका छपने में विलंब हुआ। इसलिए समय सारणी से परीक्षा आयोजित करने में कठिनाई होगी।

8 अप्रैल से होगी परीक्षा

आदेश में कहा गया कि कुछ जिलों ने कुछ कारणों से प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं के छपने में विलंब हुआ है। इसलिए पहले से तह समय-सारणी अनुसार परीक्षा कराने में परेशानी होगी। इसलिए टाइम टेबल में बदलाव किया जा रहा है। सभी जिलों को संशोधित टाइम टेबल के अनुसार स्थानीय वार्षिक परीक्षा (कक्षा 3, 4, 6 व 7वीं) दिनांक 8 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023 की अवधि में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही कहा गया है कि जिन शालाओं को स्थानीय परीक्षा के प्रश्नपत्रों के पैकेट प्राप्त हो चुके हैं, उन पर पहले जारी टाइम टेबल अनुसार तिथियां डली होंगी। अतः प्रश्नपत्रों के पैकेट पर संशोधित टाइम टेबल के अनुसार तारीखों को परिवर्तित कर लिया जाए, जिससे उनकी गोपनीयता सुनिश्चित की जा सके।

5वीं और 8वीं की परीक्षा भी स्थगित हुई

गौरतबल है कि राज्य शिक्षा केंद्र ने 3 अप्रैल को होने वाली 5वीं और 8वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी थी। इसके साथ ही एक अप्रैल को हुए संस्कृत के पेपर के लीक हो जाने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया है। लेकिन, अभी तक इन स्थगित और निरस्त पेपरों की संशोधित तारीख जारी नहीं की गई है। इसके चलते यह परीक्षाएं भी अटकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: MP News : 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा हुई स्थगित, कल होना था पेपर; इसलिए लिया फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button