
लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज हुआ। इस बार शो की होस्टिंग कॉनन ओ’ब्रायन ने की, जिन्होंने पहली बार इस प्रतिष्ठित इवेंट को होस्ट किया। इस साल ऑस्कर में कई नई फिल्मों ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही फिल्म ‘अनोरा’ जिसने 5 अवॉर्ड अपने नाम किए।
‘अनोरा’ बनी ऑस्कर की सबसे सफल फिल्म
इस बार ऑस्कर में फिल्म ‘अनोरा’ ने बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड अपने नाम किए।
- बेस्ट फिल्म
- बेस्ट एक्ट्रेस (मिकी मैडिसन)
- बेस्ट डायरेक्टर (सीन बेकर)
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग
फिल्म के डायरेक्टर सीन बेकर ने अवॉर्ड जीतने के बाद पूरी टीम का धन्यवाद किया और दर्शकों के प्यार को ही फिल्म की सफलता का सबसे बड़ा कारण बताया।
एड्रियन ब्रॉडी बने बेस्ट एक्टर
फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस को आलोचकों और दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड कीरन कल्किन (ए रियल पेन) को मिला।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनीं जोई सल्दाना
फिल्म ‘एमीलिया पेरेज’ में दमदार एक्टिंग के लिए जोई सल्दाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड लेते समय जोई इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपनी टीम, डायरेक्टर और परिवार का शुक्रिया अदा किया।
‘अनुजा’ नहीं जीत सकी ऑस्कर
भारत की फिल्म ‘अनुजा’ बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतने की दौड़ में पीछे रह गई। यह फिल्म एक 9 साल की बच्ची की कहानी पर आधारित है, जो चाइल्ड लेबर का शिकार थी। फिल्म को प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा ने को-प्रोड्यूस किया था, लेकिन यह अवॉर्ड ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ के नाम रहा।
ऑस्कर 2025 विनर्स की पूरी लिस्ट
- बेस्ट फिल्म: अनोरा
- बेस्ट एक्टर: एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
- बेस्ट एक्ट्रेस: Mikey Madison (अनोरा)
- बेस्ट डायरेक्टर: सीन बेकर (अनोरा)
- बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग: द सब्सटेंस
- बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: कॉन्क्लेव
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: अनोरा
- बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: फ्लो
- बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: पॉल टेजवेल (विकेड)
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग: अनोरा (सीन बेकर)
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: विकेड
- बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: El Mal (एमीलिया पेरेज)
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म: द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म: नो अदर लैंड
- बेस्ट साउंड: ड्यून: पार्ट टू
- बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: आई एम नॉट अ रोबोट
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: आई एम स्टिल हियर (ब्राजील)
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: द ब्रूटलिस्ट
- बेस्ट ओरिजनल स्कोर: द ब्रूटलिस्ट
नए चेहरों की रही धूम
इस बार ऑस्कर में कई नए कलाकारों और डायरेक्टर्स को पहचान मिली। ‘अनोरा’ और ‘द ब्रूटलिस्ट’ जैसी फिल्मों ने दमदार प्रदर्शन किया। वहीं, ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ जैसी शॉर्ट फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया।
ये भी पढ़ें- नूतन की छात्राएं पहली बार पेश करेंगी बैले, वर्कशॉप में तैयार किया ‘शक्ति स्वरूपा’