
पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी का ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ स्वागत किया गया। फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने एयरपोर्ट पर आगवानी की। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। साथ ही दोनों देशों का राष्ट्रगान भी बजाया गया। इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
पेरिस पहुंचने पर पीएम मोदी का ट्वीट
पेरिस पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- पेरिस में उतर गया हूं। इस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं। आज मेरे विभिन्न कार्यक्रमों में शाम को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत शामिल है। बता दें कि पेरिस में प्रधानमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम में बैस्टिल दिवस समारोह में भागीदारी और फ्रांसीसी नेतृत्व, भारतीय प्रवासी, सीईओ और प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत सहित कई कार्यक्रम शामिल हैं।
Landed in Paris. Looking forward to boosting India-France cooperation during this visit. My various programmes today include an interaction with the Indian community later in the evening. pic.twitter.com/2rBClUL0zJ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2023
राफेल के बाद डिफेंस समेत अन्य सेक्टर्स में भी साझेदारी की उम्मीद
पेरिस के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी। मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विस्तार पर मुख्य रूप से ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। प्रस्थान से पहले एक बयान में मोदी ने कहा- मैं राष्ट्रपति मैक्रॉन से मिलने और अगले 25 वर्षों में इस लंबे समय से चली आ रही और समय-परीक्षणित साझेदारी को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर व्यापक चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।
- पीएम मोदी ने कहा कि हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी साथ मिलकर काम करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस की उनकी यात्रा विशेष है क्योंकि वह फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस समारोह में राष्ट्रपति मैक्रॉन विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे। परेड में भारत की तीनों सेनाओं का 269 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इस अवसर पर फ्रांसीसी जेट के साथ भारतीय वायु सेना (IAF) के 3 राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेंगे।
- मोदी ने इस साल भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए कहा कि गहरे विश्वास और प्रतिबद्धता पर आधारित दोनों देश रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, नीली अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग।
- 2022 में फ्रांस की अपनी आखिरी आधिकारिक यात्रा के बाद से मोदी को राष्ट्रपति मैक्रोन से कई बार मिलने का अवसर मिला। वे हाल ही में मई 2023 में जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर भी मिले। फ्रांसीसी नेतृत्व।” जिसमें फ्रांसीसी प्रधान मंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न, सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रौन-पिवेट शामिल हैं,” उन्होंने कहा। मोदी भारतीय समुदाय, दोनों देशों के प्रमुख सीईओ के साथ-साथ प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। पेरिस से मोदी 15 जुलाई को आधिकारिक यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी जाएंगे।
PM #नरेंद्र_मोदी पेरिस पहुंचे, फ्रांस की प्रधानमंत्री #एलिजाबेथ_बोर्न ने की आगवानी, भारतीयों से की मुलाकात, एक युवक ने पूछा- आखिर कैसे कर लेते हैं 20 घंटे काम, फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट रहेंगे मोदी, देखे #VIDEO @narendramodi @PMOIndia #PMModiFranceVisit… pic.twitter.com/5yyR16U2ze
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 13, 2023