बॉलीवुडमनोरंजन

सोनू सूद पर 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप, आयकर विभाग ने किया सबूत होने का दावा

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ छापेमारी को लेकर आयकर विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। विभाग का कहना है कि अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान 20 करोड़ रुपये की कर चोरी से संबंधित सबूत मिले हैं। एक्टर के मुंबई स्थित घर पर आयकर विभाग ने लगातार तीन दिन तक सर्वे किया।

ये भी पढ़ें- सोनू सूद पर कर चोरी का आरोप, बोगस लोन और बोगस बिलिंग से जुड़े दस्तावेज मिले

आयकर विभाग ने किया सबूत होने का दावा

आयकर विभाग का कहना है कि उनके पास अभिनेता के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। विभाग ने कहा कि सूद ने विदेशी डोनर्स से 2.1 करोड़ का नॉन-प्रॉफिट जुटाया, जोकि इस तरह के लेनदेन को नियंत्रित करने वाले कानून का उल्लंघन है। CBDT के मुताबिक मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम समेत कुल 28 परिसरों पर छापेमारी की गई। अब तक की जांच में 20 ऐसी एंट्री का पता चला, जिन्हें देने वालों ने फर्जीवाड़े की बात स्वीकार की। उन्होंने नगद के बदले चेक जारी करने की बात भी मानी।

ये भी पढ़ें- सोनू सूद के घर फिर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम, कल 20 घंटे तक खंगाले गए फाइनेंशियल रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- मुंबई में सोनू सूद के घर और दफ्तर में आयकर विभाग की टीम पहुंचीं, तलाशी ले रहीं

 

संबंधित खबरें...

Back to top button