इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

एसपी साहब- युवा नेताओं से बदतमीजी करेंगे तो ज्यादा दिन नहीं रह पाएंगे, बेटे को धक्का देने पर भड़के वन मंत्री विजय शाह

खंडवा/भोपाल। मंगलवार को लाड़ली बहना योजना के आयोजन के दौरान वन मंत्री विजय शाह के बेटे के साथ एसपी द्वारा की गई धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर दिन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया। इधर, वन मंत्री ने कहा- जनप्रतिनिधियों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि एसपी साहब ऐसा करेंगे तो ज्यादा दिन नहीं रह पाएंगे।

क्या है मामला

मंगलवार 4 अप्रैल 2023 को  लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आना था। उनके सभा में पहुंचने से 15 मिनट‎ पहले मंत्री के बेटे दिव्यदित्त शाह और अन्य नेता मंच पर जाने लगे तो एसपी ने कॉलर‎ पकड़कर मंच से धक्का देकर‎ नीचे उतार दिया। इसी को लेकर मामला तूल पकड़ गया।

वन मंत्री ने जताई नाराजगी

मीडिया से बातचीत में वन मंत्री ने कहा कि नवनियुक्त एसपी महोदय ने आदिवासी जनपद अध्यक्ष, उनके पति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्त शाह और सुमित्रा काले के साथ न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि कॉलर पकड़कर धक्का देकर मंच से नीचे फेंक दिया। उसके बाद अन्य पुलिस अधिकारियों ने इन्हें पीटने की कोशिश की। किसी अधिकारी ने पहचाना तो ये बच पाए। वन मंत्री ने कहा- मैंने इतनी उम्र में कभी भी अपने बेटे को किसी से बदतमीजी करते नहीं देखा। उसके साथ एसपी ने इस तरह का सलूक किया।

मुख्यमंत्री को दूंगा जानकारी

आज सारे युवा मोर्चा के पदाधिकारी मेरे पास आए थे। सरकार हमारी है, इसलिए मैंने उन्हें जिलाध्यक्ष, महामंत्री से मिलने पार्टी कार्यालय भेजा। युवा मोर्चा के अध्यक्ष के साथ सारे विधायकों से बात करें। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों से अपने गुस्से का इजहार किया। मैं खुद मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करूंगा और युवा नेताओं के साथ बदतमीजी की जानकारी दूंगा। अगर इस तरीके से बदतमीजी से युवा नेताओं के साथ बात करेंगे तो मुझे नहीं लगता कि वो बहुत दिन यहां एसपी रह पाएंगे।

चेहरे पहचान लें, इसलिए भेजे फोटो

वन मंत्री ने कहा- यह भाजपा की सरकार है। जनप्रतिनिधियों के साथ बदतमीजी करने वाले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मामला बहुत गंभीर है। मैंने आज जानकारी मिलने के बाद एसपी साहब को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का फोटो उन्हें वॉट्सऐप किया है। उनसे निवेदन किया है कि ये दो चेहरे पहचान लीजिये। बाकी चेहरे मैं कल उन्हें भेजूंगा। सबकी फोटो से एसपी साहब को वाकिफ किया जाएगा। इनका गुस्सा मैंने सुना है। इनके गुस्से से मुख्यमंत्री जी को वाकिफ कराना मेरा फर्ज है।

यह भी पढ़ें VIDEO : मंत्री के बेटे को कॉलर पकड़कर सीएम के मंच से उतारा, भाजयुमो ने घेरा एसपी कार्यालय

संबंधित खबरें...

Back to top button