जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

रीवा में तीन सगी बहनों की मौत, मूर्तियां विसर्जित करते समय सेप्टिक टैंक में डूबीं

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। तमरा गांव में सेप्टिक टैंक में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत हो गई। बता दें कि शुक्रवार शाम तीनों बहनें नाग पंचमी की पूजा के लिए तालाब में उतरी थीं। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मूर्तियां विसर्जित करने के लिए पानी में उतरीं

पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के तमरा गांव में हुई। तीनों बहनें शाम को नाग पंचमी के अवसर पर मिट्टी की मूर्तियों को पानी में विसर्जित करने के लिए घर से निकली थीं। पास में ही सेप्टिक टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था। तीनों बहनें उसमें फिसल गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों को जब इस घटना के बारे में पता चला, तो वे मौके पर पहुंचे और तीनों बहनों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मृतकों की हुई पहचान

मृतक बहनों की पहचान जान्हवी (6), तन्वी (7) और सुहानी (9) रजक के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Maggi खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम, पिता बोले- आधी रात को उठा, उल्टी होने के बाद हुआ बेहोश

संबंधित खबरें...

Back to top button