
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इंदौर के अहिल्या आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर प्रदेश के 69 सीएम राइज स्कूलों का वर्चुअल भूमिपूजन किया। साथ ही सीएम ने नवीन शिक्षा कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सीएम ने हाथ में माइक लेकर मंच पर घूम-घूम कर बच्चों से बात करते हुए कहा, हम खेलेंगे-कूदेंगे, पढ़ेंगे-लिखेंगे आसमान को छू लेंगे।
#इंदौर: मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने छात्र-छात्राओं पर गुलाब की पंखुड़ियों से #पुष्प_वर्षा की@ChouhanShivraj #Students #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XTAujY7jga
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 29, 2022
भांजे-भांजियों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
सीएम शिवराज ने इंदौर में 2519 करोड़ रुपए की लागत के 69 सीएम राइज स्कूलों के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। उन्हें तिलक लगाकर उपहार दिए गए। कार्यक्रम में पधारे भांजे-भांजियों एवं नागरिकों पर गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सीएम के कार्यक्रम से पहले इंदौरी आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा देश भक्ति और संगीतमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
सीएम ने बच्चों से लिया वादा
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने बच्चों से पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी अव्वल आने का वादा लिया। उन्होंने कहा कि बहुत उम्मीद और विश्वास के साथ सीएम राइज स्कूल ला रहे हैं। शिक्षक साथियों से निवेदन है कि इसे नौकरी नहीं साधना समझें। पूर्ण समर्पण के साथ पढ़ाकर खुद को गुरु साबित करें।
12वीं में मैरिट में आने वालों को मिलेगा लैपटॉप
सीएम शिवराज ने बच्चों से कहा कि आपको मन लगाकर पढ़ाई करना है और हमेशा अच्छे काम करना है। हमको नशे से दूर रहना है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों पर तुम्हारा मामा बुलडोजर चलवा देगा। नशे के कारोबारियों के घरों पर बुलडोजर चलता रहेगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि 12वीं में मैरिट में आने वाले बच्चों को सरकार की ओर से लैपटॉप दिया जाएगा।
बोरे की फट्टी ले जाकर पढ़ते थे : सीएम
सीएम शिवराज बचपन की कहानी सुनाते हुए बोले मैं भी बचपन मे 2 कमरों के सरकारी स्कूल में पढ़ा। उस समय दरी भी नहीं होती थी। घर से बोरे की फट्टी ले जाकर पढ़ते थे। तब मेरे मन में आता था कि सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधाएं होनी चाहिये। अब मेरा वह विचार सीएम राइज स्कूल के रूप में साकार हो रहा है।
सभी सुविधाओं से लैस रहेंगे सीएम राइज स्कूल
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में सीएम स्कूल विद्याथियों के लिए कई तरह की सुविधाओं से लैस होंगे। इनमें स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लैब, संगीत कक्ष, आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष, जिम और एनसीसी भी होंगे। इनमें जिला स्तरीय स्कूलों में स्वीमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, ट्रेक एंड फील्ड की सुविधा होगी। विद्यार्थियों को घर से लाने ले जाने के लिए वाहन की सुविधा भी दिलाई जाएगी।
इंदौर जिले के 5 स्कूलों का आया प्रस्ताव
कार्यक्रम के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, शंकर लालवानी, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य लोग भी मौजूद हैं। इंदौर जिले में 5 स्कूलों का प्रस्ताव आ चुका है। निर्माण पर 350 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
#इंदौर: मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने आज #डेली_कॉलेज में आयोजित #यूथ_कांक्लेव में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि #मध्य_प्रदेश सरकार #धार की सुप्रसिद्ध #वाक्देवी_प्रतिमा को वापस स्वदेश लाने के लिए गंभीरता से प्रयास करेगी.@ChouhanShivraj @schooledump #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CDmYnylh12
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 29, 2022
वाग्देवी प्रतिमा को स्वदेश लाने का प्रयास करेगी सरकार : सीएम
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज डेली कॉलेज में आयोजित यूथ कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। यहां बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार धार की सुप्रसिद्ध वाग्देवी प्रतिमा को वापस स्वदेश लाने के लिए गंभीरता से प्रयास करेगी।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज बोले- प्रकाशित खबरों पर तुरंत एक्शन लें, वरना मैं एक्शन लूंगा, देखें VIDEO