
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को ‘पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा’ का शुभारंभ किया। सीएम ने राजधानी के राजा भोज विमानतल से ‘पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा’ के तहत भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सदैव से पर्यटन का केंद्र रहा है। उन्हें विश्वास है कि आज प्रारंभ हुई वायु सेवा पर्यटकों की यात्रा को और सुगम एवं आनंददायी बनाएगी।
सीएम ने यात्रियों को दिए बोर्डिंग पास
यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी, वहां से सिंगरौली लैंड होगी। मुख्यमंत्री भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू किए जा रहे टिकिट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ किया। इस उड़ान से जाने वाले यात्रियों को बोर्डिंग पास भी प्रदान किए।
राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मंत्री कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड के शिव शेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी, अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड विदिशा मुखर्जी सहित अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।
पहली उड़ान का जबलपुर में स्वागत
जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर फ्लाइट का वॉटर कैनन से स्वागत किया गया। पायलट, को-पायलट के अलावा 6 यात्रियों को लेकर जबलपुर पहुंची पहली फ्लाइट। एयरपोर्ट पर पर्यटन वायुसेवा के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, सन्तोष वरकड़े एवं नीरज सिंह, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू, नगर निगम अध्यक्ष प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक नन्दिनी मरावी एवं अन्य अतिथि मौजूद थे।
https://x.com/psamachar1/status/1801142270067982716
15 को ग्वालियर, 16 जून को उज्जैन से करेंगे शुभारंभ
शुभारंभ के दौरान भोपाल में सीएम ने कहा कि ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ का 15 जून को ग्वालियर और फिर 16 जून को उज्जैन से शुभारंभ करेंगे। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्र यूरोप के कई देशों से अधिक है, जनसंख्या की द्दष्टि से भी हमारा प्रदेश कई देशों से बड़ा है। इस परिपेक्ष्य में प्रदेश में आरंभ हो रही विमान सेवा से परंपरागत रूप से यात्रा में सड़क और रेल मार्ग से लगने वाले समय में बहुत कमी आएगी। प्रदेश के सुदूरवर्ती रीवा-सिंगरौली क्षेत्र से आवागमन सुगम होगा साथ ही समय भी कम लगेगा।
हवाई यातायात से 3 प्रकार की सुविधाएं
सीएम ने कहा कि प्रदेश में हवाई यातायात के अंतर्गत तीन प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रदेश में सभी प्रमुख स्थलों पर एयर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध है, आवश्यकता होने पर कलेक्टर से संपर्क कर एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। चुनाव अवधि में भी एयर एंबुलेंस ने अपनी सेवाएं दी हैं। पूरे देश में केवल मध्यप्रदेश ही है जहा इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एयर एंबुलेंस सेवा समाज के लिए समर्पित है। राज्य सरकार को 6 माह पूर्ण हो रहे हैं। इस अवधि में विकास की दिशा में प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।
पहला हेलिकॉप्टर पायलट ट्रेंनिंग स्कूल खजुराहो में
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के सहयोग से देश का पहला हेलिकॉप्टर पायलट ट्रेंनिंग स्कूल खजुराहो में आरंभ किया गया है। राज्य सरकार का प्रयास होगा कि जहां-जहां हवाई पट्टियां हैं, वहां-वहां पायलट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, निकटवर्ती विश्वविद्यालय के माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा जारी करें। इस पहल से प्रदेश में रोजगार परक शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा और निवेश भी आकर्षित होगा। संपूर्ण विश्व के लोगों के लिए मध्य प्रदेश आकर्षण का केंद्र बन रहा है।
वायु सेवा से संपूर्ण प्रदेश में आवागमन सरल होगा। ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर दोनों ज्योतिर्लिंगों को वायु सेवा से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। कोशिश है कि इंदौर अथवा भोपाल से कम समय में दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हो सकें। ओरछा, सलकनपुर, कटनी व दतिया जैसे धार्मिक स्थलों को भी एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।
ये 8 शहर हवाई सेवा से जुड़ेंगे
“पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” के तहत प्रदेश के 8 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा। “पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा किया जा रहा है।
इस प्रकार रहेगी हवाई सेवा
- रीवा सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल से जुड़ेगा।
- ग्वालियर को सप्ताह में 2 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल-उज्जैन और शनिवार को भोपाल से जुड़ेगा है।
- उज्जैन शहर को सप्ताह में 3 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं रविवार को इंदौर, भोपाल से जोड़ा जाएगा।
- खजुराहो को सप्ताह में 1 दिन शुक्रवार को भोपाल व जबलपुर से जोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- VIDISHA NEWS: पूर्व विधायक की कीटनाशक फैक्ट्री में भीषण आग, 5 करोड़ का नुकसान, हो सकता था भोपाल गैस कांड जैसा हादसा
One Comment