कोरोना वाइरसभोपालमध्य प्रदेश

Corona Virus : MP में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इस शहर में सबसे ज्यादा नए केस मिले

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 7 हजार 854 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें 6 नए केस सामने आए हैं। जबकि 10 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

कहां मिले नए केस ?

प्रदेश के इंदौर शहर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां 5 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं शिवपुरी जिले में एक संक्रमित मिला है।

प्रदेश में संक्रमण दर 0.08%

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 45 है। वहीं संक्रमण दर 0.08% और रिकवरी रेट 98.70% है।

कोई पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं हुआ है। वहीं प्रदेश में भी पुलिसकर्मी का कोई एक्टिव केस नहीं है।

MP में कुल वैक्सीनेशन ?

गृह मंत्री ने बताया कि मंगलवार को 20 हजार 671 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक कुल 11 करोड़ 70 लाख 454 लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है।

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट!

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना के नए XE वैरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट पर है। इसकी पहचान के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है। सीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रदेश में पूरी तरह से हमारी व्यवस्था चाक-चौबंद हैं। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।

ये भी पढ़ें- Corona Returns : MP के इस शहर में कोरोना ने फिर दी दस्तक, विदेशी नागरिक निकला संक्रमित

संबंधित खबरें...

Back to top button