ताजा खबरराष्ट्रीय

गुवाहाटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थों के पांच तस्कर गिरफ्तार; दो महिलाएं भी शामिल

गुवाहाटी। गुवाहाटी पुलिस ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए मणिपुर के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, इनके कब्जे से 2.5 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि तस्करों की मदद करने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बाराह ने कहा कि, शहर के विभिन्न स्थानों से आरोपियों को पकड़ने के लिए शनिवार रात टीम गठित की गईं थीं। गुप्त सूचना के आधार पर पहले अभियान में मणिपुर के तीन तस्करों को दिसपुर इलाके में एक निजी अस्पताल के पास से पकड़ा गया, इनमें से दो को इम्फाल वेस्ट और एक को सेनापति जिले से गिरफ्तार किया गया।

उनके कब्जे से टीम ने संदिग्ध हेरोइन से भरे साबुन के 24 डिब्बे बरामद किए, जिनका वजन लगभग 280 ग्राम था। दूसरे मामले में गुवाहाटी में पश्चिम जिला पुलिस ने एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया जब वह मणिपुर की दो महिला तस्करों से हेरोइन के पैकेट खरीदने आया था। लालमाटी के एक होटल से महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, तलाशी के दौरान उनके पास से साबुन के 20 पैकेट बरामद किए जिनमें हेरोइन भरी हुई थी। साथ ही इनके पास से 22,400 रुपए नकद बरामद किए गए। दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने मचखोवा में टीआरपी रोड पर एक अन्य होटल में छापा मारा और एक कमरे से 1,50,000 रुपए नकद बरामद किए।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

वलसाड जिले के GIDC इलाके की एक कंपनी में लगी भीषण आग

वलसाड। गुजरात के वलसाड जिले के उमरगाम GIDC इलाके में एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि, कंपनी में भारी मात्रा में केमिकल होने के कारण आग फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। इस घटना में अभी तक कोई जनहानि होने की जानकारी नहीं है।

लोकप्रिय मलयाली अभिनेता विनोद थॉमस का 45 साल की उम्र में निधन

एंटरटेनमेंट डेस्क। मलयाली फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता विनोद थॉमस का 45 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे पंपडी के पास एक होटल में खड़ी कार में मृत पाए गए। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, होटल प्रबंधन ने उन्हें ये जानकारी दी कि उनके होटल की पार्किंग में खड़ी कार में एक व्यक्ति काफी देर से है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्टर को कार से निकाला और उन्हें करीबी हॉस्पिटल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। एक्टर की मौत के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button