इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में आग का कहर : प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग, दो घंटे में पाया काबू, एक कर्मचारी झुलसा

इंदौर। शहर में आग का तांडव मचा हुआ है। वहीं रविवार को चंदन नगर थाना क्षेत्र में स्वाध्याय प्रिंटिंग प्रेस में भीषण आग लग गई। प्रिंटिंग प्रेस में केमिकल के ड्रम रखे थे, जिसके कारण आग ज्यादा फैल गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से दो घंटे बाद में आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया है।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में टायर फटने से पलटी कार, 3 लोगों की मौत; फलदान लेकर जा रहा था परिवार

आग में एक कर्मचारी झुलसा

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 10 बजे सूचना मिली कि जिला अस्पताल के पीछे कंपाउंड में बनी स्वाध्याय प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई। सूचना के बाद यहां जीएनटी मार्केट और मोती तेबला स्थित फायर ब्रिगेड से 4 गाड़ियां रवाना की गईं। आग प्रिंटिंग प्रेस के पिछले हिस्से में लगी थी। जिसे दो तरफ से पानी डालकर बुझाया गया। इसमें करीब दो घंटे का समय लग गया। आग की चपेट में आने से प्रिंटिंग प्रेस का कर्मचारी विजय यादव झुलस गया है। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: इंदौर अग्निकांड : अंतिम सफर पर एक साथ गए पति-पत्नी, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

मशीनें आग की भेंट चढ़ गई

प्रिंटिंग प्रेस में पुस्तकों के साथ अन्य तरह की छपाई का काम किया जाता है। इस कारण से यहां पर काफी कच्चा मटेरियल, रोल और अन्य सामान रखा हुआ था। जिसे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बचा लिया। प्रिंटिंग प्रेस में रखी मशीनें भी आग की भेंट चढ़ गई। फायर बिग्रेड के मुताबिक प्रिंटिंग प्रेस पर चौकीदार और उसका परिवार भी रहता है। उसने ही आग की सूचना दी थी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button