इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खंडवा : दलित को शिव मंदिर में जलाभिषेक से रोकने पर हंगामा, पुलिस ने कराया मंदिर में प्रवेश

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के बेलवाड़ी गांव में एक दलित युवक को भगवान शिव की पूजा करने से रोकने पर विवाद की स्थिति बन गई। युवक का आरोप है कि मैं भगवान शिव को जल चढ़ाने जा रहा था, तभी वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे दलित समाज का कहते हुए रोक दिया। उसके बाद युवक ने पुलिस से शिकायत की। बाद में पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत करवाकर दलित युवक को मंदिर में प्रवेश कराया।

पुजारी पर रोकने का आरोप

गांव के दलित समाज के लोगों का कहना है कि कोटवार हुकुमचंद का बेटा सुमेश शनिवार को भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए मंदिर पहुंचा तो वहां के पुजारी ने उसे अंदर जाने से मना कर दिया। पुजारी ने बाहर से ही पूजा करने को कहा। सुमेश बाहर से ही पूजा करके लौट गया। इसके बाद समाज के कुछ अन्य युवक- युवतियां भी मंदिर पहुचे तो उन्हें भी बाहर रोक दिया गया। युवतियों ने इसका विरोध किया और घर आकर परिजनों को पूरी बात बताई। मंदिर में प्रवेश से रोके जाने पर दलित समाज के लोग इकट्ठा हुए और मंदिर पहुंचे। इससे मामले में विवाद की स्थिति बन गई। मामला बढ़ने पर पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया।

बड़ी संख्या में फोर्स पहुंचा

पुलिस का कहना है कि पुजारी ने उन्हें बताया कि दलित समाज के लोग मंदिर के अंदर आकर पूजा नहीं करते हैं। वह मंदिर के बाहर से ही पूजा करके निकल जाते हैं। यही नहीं, उन्होंने पंचायत में कभी मंदिर में आकर पूजा करने की कोई बात नहीं कही। हालांकि, आरोप-पत्यारोप के बाद वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाया गया। बाद में सुमेश नामक युवक को मंदिर में प्रवेश दिलवाकर जल चढ़ाने दिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

संबंधित खबरें...

Back to top button