अंतर्राष्ट्रीयकोरोना वाइरसराष्ट्रीय

चीन में एक करोड़ से ज्यादा एक्टिव केस, अमेरिका… जापान और ब्राजील में भी बढ़ रहा संक्रमण; जानें भारत की स्थिति

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट BF.7 से चीन सहित दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है। चीन में लॉकडाउन हटाने के बाद से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले, तीन महीनों में चीन की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी संक्रमित हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चीन में अब तक एक करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 31,585 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है।

सात दिनों में कोरोना के 35.3 नए मामले आए सामने

  • वैश्विक स्तर पर देखें तो बीते सात दिनों में कोरोना के 35.3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं 10,700 लोगों की मौत हुई है।
  • चीन की बात करें तो पिछले सात दिनों में वहां 159, 232 मामले सामने आए हैं, जबकि 472 लोगों की मौत हो गई।
  • जापान में इस अवधि के दौरान 9.43 लाख संक्रमित मामले सामने आए हैं और 1542 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है।
  • अमेरिका में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट XBB के केस उत्तर पूर्वी अमेरिका में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार 24 दिसंबर को संयुक्त राज्य अमेरिका में कोविड-19 के 18.3% मामलों में एक्सबीबी के केस मिलने का अनुमान था, जो पिछले सप्ताह सिर्फ 11.2 फीसदी था।

कोरोना मामलों को लेकर भारत सरकार अलर्ट

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 201 नए मामले सामने आए हैं, जो कि कल की तुलना में 38 अधिक हैं। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,46,76,879 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.15 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.14 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा 1413 एक्टिव केस केरल में हैं। इसके बाद कर्नाटक में 1238, महाराष्ट्र में 134, ओडिशा में 111 और राजस्थान में 76 सक्रिय मामले हैं।

राज्य सरकारें कोरोना को लेकर रणनीति बना रही है। उधर, पीएम मोदी ने महामारी को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पीएम ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण पर नजर रखने और इससे निपटने के लिए ढांचे को पूरी तरह से तैयार रखने के निर्देश दिए गए। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कोरोना को लेकर हाई लेवल बैठक की थी।

भारत में कोरोना को लेकर जारी की एडवाइजरी

  • मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कोरोना के नए वैरिएंट के संभावित खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।
  • ओडिशा सरकार ने कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों को क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान मास्क पहनने की सलाह दी है। मौजूदा COVID-19 हालात को देखते हुए हाई-लेवल मीटिंग के बाद एडवाइजरी जारी की गई है।
  • कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि, पीएम मोदी के साथ हुई मीटिंग में हमने बूस्टर डोज पर जोर देने के साथ ही हर जिले में शिविर लगाने को लेकर चर्चा की है। उन्होंने कहा-राज्य में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं वैष्णो देवी में भी सभी कर्मचारियों को यात्रियों के साथ बातचीत करते समय मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर एक्शन में केंद्र: चीन समेत इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button