व्यापार जगत

Elon Musk Tweet: ‘अगर मैं संदिग्ध हालातों में मर जाऊं तो…’, मस्क को सता रहा जान का खतरा!

दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। अपने ट्वीट से तूफान मचाने के लिए जाने जाते एलन मस्क का एक और नया ट्वीट चर्चा में है। इसमें उन्होंने ‘संदिग्ध हालातों में मौत’ की बात की है। उनके इस ट्वीट पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं।

Elon Musk ने ट्वीट में क्या लिखा?

Elon Musk ने ट्वीट में लिखा है, ‘अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा.’ Elon Musk के ट्वीट का मतलब सीधे तौर पर तो किसी को समझ नहीं आया लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां मस्क Nice Knowin’ Ya गाने का जिक्र कर रहे हैं।

किसका है वो गाना?

जिस गाने या एलबम का मस्क ने जिक्र किया है वह TWENTY2 नाम के बैंड की है। यह साल 2018 में आई थी। मस्क का यह ट्वीट टाइमलाइन पर आते ही वायरल हो गया।

मस्क के ट्वीट पर आ रहे मजेदार रिएक्शन

ट्विटर में होने वाले हैं बड़े बदलाव!

टेस्ला CEO एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए की डील की है। बता दें कि पहले मस्क ने ट्विटर में 9% की हिस्सेदारी ली थी और ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए थे। वहीं हाल ही में हुई डील के बाद वो कंपनी के नए मालिक बन गए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, एलन मस्क अब कंपनी में कई बड़े बदलाव के मूड में हैं।

ये भी पढ़ें- Twitter यूजर्स को जोरदार झटका! अब यूज करने के लिए चुकानी होगी Fees, Elon Musk के ट्वीट से मची हलचल

ट्विटर को खरीदने के ऐलान के बाद ऐलन मस्क ने कहा था कि, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है। ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां पर मानवता के भविष्य पर चर्चा होती है। उन्होंने आगे बताया कि वो ट्विटर को नए फीचर्स के साथ और भी बेहतर बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वे इसके अल्गोरिदम को ओपन सोर्स रखकर विश्वास को बढ़ाना चाहते हैं।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button