भोपालमध्य प्रदेश

सुरेश पचौरी बोले- मप्र में सरकार के दोनों इंजन फेल, रिपोर्ट बता रही कि आप कुपोषण और भ्रष्टाचार में नंबर वन हैं

भोपाल। 13 मार्च को होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है। मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने शनिवार को कहा कि डबल इंजन की सरकार फेल है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, कुपोषण और महिला अपराध जैसे मुद्दों को लेकर हम 13 मार्च 2023 को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे और राजभवन का घेराव करेंगे।

किसान, मजदूर, युवा सभी परेशान

उन्होंने कहा- एआईसीसी के निर्देशानुसार कमलनाथ जी के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में दोनों इंजन फेल हो चुके हैं। किसान परेशान हैं। खाद-बीज नहीं मिल रहा है। नौजवान परेशान हैं। 39 लाख नौजवान यहां बेरोजगार के तौर पर रजिस्टर्ड हैं। आम उपभोक्ता के इस्तेमाल में आने वाली चीजों के दाम काफी बढ़ गए हैं। मप्र में महिला हों या बच्चे, इन पर सर्वाधिक अत्याचार हैं। मप्र कुपोषण और भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन है। इन मुद्दों को लेकर सभी परेशान हैं।

ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील

13 मार्च को होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मत्रीं भगवान सिंह यादव ने सहकारिता से जुड़े सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ता और किसानों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बेहताशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, एससी/एसटी और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार, खाद, बीज, पानी, बिजली की समस्याओं से परेशान किसानों एवं युवा बेरोजगारां की आवाज को उठाने के लिए सोमवार 13 मार्च, 2023 को दोपहर 12 बजे भोपाल के जवाहर चौक पहुंचें।

यह भी पढ़ें Inodre : जुए के अड्डे पर क्राइम ब्रांच का छापा : डिजिटल पेमेंट के लिए रखे थे लैपटॉप, जुआ खेल रहे बैंक मैनेजर समेत 8 गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button