ग्वालियरमध्य प्रदेश

भाजपा नेता के ठिकानों पर एसजीएसटी का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी की शिकायत

ग्वालियर, शिवपुरी, गुना में सभी ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई हुई

शिवपुरी। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंघल की फर्म सिंघल ऑयल प्रोडक्ट और सिंघल एसोसिएटस पर बुधवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि उनकी फर्म के ग्वालियर, गुना और शिवपुरी स्थित सभी ठिकानों पर यह कार्रवाई एक साथ अंजाम दी गई है।

सूत्र बताते हैं कि एसजीएसटी से फर्म द्वारा करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने की शिकायत की गई थी। टीम के अधिकारियों ने फिलहाल खुद को बयान देने के लिए अनाधिकृत बताते हुए मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।

जेल से 200 करोड़ की उगाही करने वाले सुकेश के घर ईडी का छापा, 15 लग्जरी कारें सीज हुईं

घर, गोदाम पर पहुंची टीम खंगाले दस्तावेज

शिवपुरी पहुंची एसजीएसटी टीम ने नरेंद्र सिंघल के घर, गोदाम और आफिस पर एक के बाद एक छापामार कार्रवाई कर सभी दस्तावेजों को खंगाला। इस दौरान लैपटॉप आदि की भी पड़ताल टीम द्वारा की गई।

नहीं मिले फर्म के संचालक

इस कार्रवाई के दौरान टीम के साथ फर्म के कर्ताधर्ता नजर नहीं आए। बताया जा रहा है कि फर्म के संचालक किसी धार्मिक यात्रा पर गए हुए हैं। इस कारण वह शिवपुरी में नहीं थे।

आयकर छापों के बीच अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, भास्कर समूह की 10 कंपनियों पर 28 हजार करोड़ का कर्ज

बड़ी संख्या में दस्तावेज किए जब्त

एसजीएसटी की छापामार टीम फर्म के सभी ठिकानों के बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गई। इन दस्तावेजों की गहन जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि संबंधित फर्म ने कितनी टैक्स चोरी की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button